Health Insurance: आज हम बात कर रहें हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की, माना जाता है Insurance खत्म होने से 15-30 दिन पहले प्लान रिन्यू करा लेना चाहिए! क्योंकि यह हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं! अगर ग्रेड पीरियड के वक्त प्रीमियम का नहीं दिया गया हैं, तो पॉलिसी को लैप्स माना जाता है! See More- जिओ का सबसे सस्ता प्लान, मात्र ₹119 में मिलेंगे यह फायदे
If you have also got health insurance, then pay attention to this, otherwise you will have a big problem later.-
हेल्थ इंश्योरेंस लेने में समझदारी यह रहतीं हैं, कि परिवार के सभी सदस्य Health Insurance में इंश्योर्ड हों, पॉलिसी को रिन्यू कराते समय आप किसी नाम को जोड़ने या हटाने पर भी सोच सकते हैं!
Health Insurance को रिन्यू कराने के दौरान यह ध्यान दें, की क्या वो आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा है, क्या आपके इलाज़ में सहायक हैं, क्योंकि हर साल इलाज़ महंगा हो रहा है!
इंश्योरेंस पर आप यह ध्यान दें, की अगर आपका फिक्स प्लान है तो लंबे समय से चला सकते हैं और अगर टॉप अप के जरिए आप इंश्योरेंस के फायदों ले सकते और कवरेज को भी दे सकते हैं!
आपको बता दे, कंपनियां अपनी इंश्योरेंस के नियम में बदलाव होते रहते हैं! इसलिए कुछ भी करने से पहले पॉलिसी की हर जानकारी ले, बीमा की राशि, क्लेम की संख्या, नो-क्लेम बोनस और किए गए क्लेम के बारे में सारी जानकारी मांग ले!