शुक्रवार को भाजपा की रैली के टाइम पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस की तरफ से एक सिख पुरुष के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के लिए और उसकी पगड़ी खींचने पर अब एक बहुत बड़ा विवाद छिड़ चूका है। भले ही अब पुलिस ये बोल रही है कि ‘सिख अपने साथ एक पिस्टल ले जा रहा था और उसे छीनने के टाइम उनकी पगड़ी अपने आप गिर गई थी।’
The concerned person was carrying firearms in yesterday's protest. The Pagri had fallen off automatically in the scuffle that ensued,without any attempt to do so by our officer (visible in the video attached). It is never our intention to hurt the sentiments of any community(1/2) pic.twitter.com/aE8UgN36W5
— West Bengal Police (@WBPolice) October 9, 2020
भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर अपने सीखो की भावनाओ को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया है। जब ये सब घटना हो रही तब उसका फोटो बनाया गया जो अब वायरल हो रहा है और ये वायरल होने के बाद, पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शुक्रवार को ही ट्वीट कर दिया था। इससे संबंधित व्यक्ति कल के इस प्रदर्शन में पिस्टल लेके जा रहे थे। तभी हाथापाई के टाइम पगड़ी अपने आप गिर भी गई तो इसमें हमारी क्या गलती है और इसमें हमारा किसी भी तरह के समुदाय की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का बिलकुल भी इरादा नहीं था।’
पीटीआई के हिसाब से उस शख्श की पहचान भटिंडा में हुई है और वो 43 वर्ष का बलविंदर सिंह के नाम से जाना जाता है। भारतीय सेना के पूर्व सैनिक सिंह वर्तमान में एक निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम करते है। जिन्हे एक भाजपा के नेता की तरफ से काम पर रखा गया है। फ़िलहाल पुलिस के हिसाब से उनके पास में एक पिस्तौल मिली थी और इस पिस्तौल का लाइसेंस अगले साल जनवरी तक वैध है। उसने ये भी बोला है कि इस गिरफ्तारी से पहले जो भी वहा पर जो भी पुलिस वाले थे उन्हें अपनी पगड़ी वापस पहनने के लिए भी उन्होंने बोला था।
भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ये बोला कि देश की सेवा करने वाले जो बहादुर सेनिको को भी टीएमसी के शासन में बख्शा नहीं जायगा। उसके बाद उन्होंने ट्वीट करके ये भी लिखा ”कि सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सड़क पर पीटा और उनकी पगड़ी को अपमानित किया है वो सक्षम जवान है! उन्होंने काफी सारे सैन्य कोर्स भी कर रखे है! ममता बनर्जी के राज में ऐसे जाबाज का अपमान बहुत ही दुःख की बात है ये सब तो इसलिए अब उन सभी पुलिस वालो को सज़ा दी जनि चाहिए!
सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस ने सड़क पर पीटा और उसकी पगड़ी को अपमानित किया, वो सक्षम जवान है! उसने कई सैन्य कोर्स भी किए हैं!
ममता राज में ऐसे जांबाज का अपमान दु:खद है। ऐसे पुलिसवालों को सजा दी जाना चाहिए! pic.twitter.com/M1J8S7R9Yn
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) October 9, 2020
शिरोमणि अकाली दल ने भी इस सब की मांग की है कि ममता बनर्जी बलविंदर सिंह पर जो भी हमले हुए है उन सब को लेकर अब वो पुलिस के खिलाफ करवाई करे।
कलकत्ता में सेक्युरिटी ऑफिसर बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचकर, सड़क पर घसीट कर बर्बर तरीके से पीटा जाना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है@MamataOfficial जी से हमारी माँग- दोषी पुलिसवालों के खिलाफ 295A मुकदमा का दर्ज किया जाये और सख़्त सजा दी जाये@ANi @TimesNow @republic @ABPNews pic.twitter.com/BKWkS7Hcyv
— Manjinder Singh Sirsa (मोदी का परिवार) (@mssirsa) October 9, 2020
लेकिन ये सब देख कर टीएमसी के सबसे वरिष्ठ नेता और मंत्री फिरहाद हकीम ने इन सारे आरोपों को गलत बताया है और ये भी बोला है कि ”कानून अपना रास्ता जरूर अपनाएगा” जो उनकी नजर में गलत था उस टाइम वो उन्होंने किया लेकिन उसके बाद हाकिम ने भी ये बोला कि ‘हम सभी भाजपा की तरह बिलकुल भी नहीं है, हम सारे धर्म, जाति और पंथ का सम्मान करते है।’
वीरवार को इस राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओ की हत्याओं का विरोध करने के लिए बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर पार्टी ने सचिवालय तक ”नबन्ना चलो” का मोर्चा निकाला था। उसके बाद उस टाइम बंगाल की पुलिस ने भाजपा के नेताओ को रोका भी था और फिर 3 घंटो तक इन कार्यकर्ताओ के बिच जमकर बहुत ज्यादा झड़प भी की थी। फिर पुलिस ने इन सब को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया था। उसके बाद इन सभी कार्यकर्ताओ पर गैस के गोले, वॉटर कैनन और केमिकल वाला पानी ये सब कुछ उन पर फेका गया था।