जब तत्कालीन राष्ट्रपति ने रेखा से पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगाती है? तो मिला कुछ ऐसा जवाब

When the then President Neelam Sanjeeva Reddy asked ACTRESS Rekha why do you plant vermilion: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha, Bollywood) जिनका कल जन्मदिन था वो अब 66 वर्ष की हो गई है। ये अभिनेत्री सैकड़ो सुपरहिट फिल्मो में काम कर चुकी है और उन्होंने काफी लम्बे टाइम तक बॉलीवुड में काम किया है। रेखा बॉलीवुड के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनकी मांग में सिंदूर हमेशा ही होता है ये तो सब जानते ही है और वो सिंदूर अमिताभ बच्चन के लिए होता है पहले उनका अफ्फेर अमिताभ बच्चन के साथ चल रहा है उसके बाद वो पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के कारण वो खूब चर्चा में रहती है।

यासिर उस्मान ने रेखा के जीवन पर एक किताब लिखी है उसका नाम है ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ में कहा है। एक बार देश के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने भी रेकः से उनकी मांग में जो सिंदूर है उसको लेकर उन्होंने काफी सारे सवाल पूछे। यासिर उस्मान ने अपनी किताब में ये लिखा है कि 1982 में ‘उमराव जान’ फिल्म में अभिनय को लेकर रेखा को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया था। नेशनल फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी भी मौजूद थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने रेखा से ये पूछा कि आप मांग में सिंदूर क्यों लगाती हो ? तब रेखा ने उनके सवाल का जवाब दिया और ये बोला कि जिस शहर से मैं आती हूँ, वहा सिंदूर लगाना फैशन है।

जब 1980 में अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हुई थी तब रेखा भी उस शादी में गई थी और वही पर ये मामला सामने आया था क्योकि वहा पर रेखा गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थी। इस सब का यासिर उस्मान ने अपनी किताब में भी लिखा है। तब रेखा की मांग में सिंदूर को देखकर ऋषि कपूर और नीतू की शादी में जो भी लोग आये थे वो सब शोक हो गए थे और वहा के सभी केमरो का फोकस भी उन्ही पर था। जबकि वो नीतू और ऋषि कपूर पर होना चाहिए था लेकिन ये देखते ही कैमरा उनकी बजाय रेखा पर कर दिया गया था।

फ़िलहाल रेखा और अमिताभ बच्चन के अफ़ेयर की खबर बहुत ज्यादा फैल रही है। उस टाइम ऋषि और नीतू की शादी में अमिताभ बच्चन भी आये थे और वो अपनी वाइफ जया बच्चन के साथ आये थे। ये शादी समारोह आरके स्टूडियो में आयोजित किया गया था और उस स्टूडियो में लगातार लोग रेखा और अमिताभ बच्चन को ही देख रहे थे। जो उस टाइम फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई से ही बात कर रहे थे।

रेखा के पति का नाम मुकेश अग्रवाल था उन्होंने आत्महत्या कर ली थी और उसके बाद रेकः को वैंप तक बोला गया था। उस टाइम मुकेश अग्रवाल ने रेखा के दुपट्टे से ही फांसी लगाई थी। उनकी आत्महत्या के बाद लोग बहुत ज्यादा गुस्से में थे और इसी गुस्से की वजह से रेखा की एक फिल्म आयी थी उस टाइम ”शेषनाग” उस फिल्म के पोस्टर पर लोगो ने कालिख भी पोत दी थी क्योकि लोग उस टाइम बहुत ज्यादा गुस्से में थे।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …