बॉलीवुड की आइटम गर्ल के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और ग्लैमर की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई आइटम सॉन्ग किए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा चर्चित मुन्नी बदनाम हुई थी। साल 2010 में जब ये गाना रिलीज हुआ था तो हर किसी की जुबान पर छाया था. मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, हालांकि साल 2017 में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे की वजह मलाइका का अर्जुन कपूर से रिश्ता और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता बताया जा रहा है. मलाइका और अर्जुन के रिश्ते इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ये भी पढ़े- Katrina Kaif से लेकर Kajol तक, इन एक्टर्स ने काफी छोटी उम्र में झेला पेरेंट्स के Divorce का दर्द
अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है. मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी चैनल एमटीवी पर की थी। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता तब मिली जब वह शाहरुख खान के साथ ट्रेन की छत पर छैय्या छैय्या करती नजर आईं। मलाइका ने यह आइटम सॉन्ग शाहरुख खान के साथ साल 1999 में उनकी फिल्म दिल से के लिए किया था।
मलाइका की मुलाकात अरबाज खान से साल 1993 में एक कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगे। अपने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए इस कपल ने 12 दिसंबर 1998 को शादी कर ली।
मलाइका कई बार मीडिया से अपने और अरबाज के रिश्ते को लेकर बात कर चुकी हैं। मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया। उसके बाद मलाइका अरोड़ा ने खुद अरबाज खान को प्रपोज किया था। इस बारे में बाद में मलाइका ने कहा कि वह बहुत शर्मीले इंसान हैं। इस वजह से थककर अरबाज को उन्हें प्रपोज करना पड़ा था। साल 2002 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम इस कपल ने अरहान खान रखा है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मलाइका और अरबाज ने एक ही दिन में दो बार शादी की है।
दरअसल, बात यह थी कि मलाइका की शादी एक ईसाई परिवार से थी और अरबाज खान एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे। ऐसे में इस जोड़े ने पहले चर्च में शादी की और फिर मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की. यह रिश्ता कुछ सालों तक काफी अच्छा चला। बाद में दोनों की जिंदगी में ऐसा मोड़ आया, जिसके बारे में न तो उन्होंने कभी सोचा था और न ही उनके फैंस ने सोचा था. आखिरकार 2017 में दोनों ने अलग होना सही समझा।