Saudi Arab Pakistan: पूरी दुनिया भर में कुत्ते की पूछ के नाम से मशहूर है पाकिस्तान। इन दिनों हर जगह वो अपनी भद्दा पिटवा रहा है। खासकर कश्मीर मुद्दे पर वो सऊदी अरब को धमकी देना पाकिस्तान को इतना भारी पड़ रहा है कि वहा की हुक्कमरान से लेकर आवाम तक के होश उड़े है। ऐसे में अब पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा है और अब उसने सऊदी के कश्मीर वाले रुख को सही ठहरा दिया है।
जी हां पाकिस्तान की कायर सेना के मुखिया बाजवा को दुनियाभर में भयंकर बेइज्जती कराकर सऊदी से खाली हाथ लौटने के बाद पाकिस्तान घुटनो पर आ गया है। कश्मीर मसले पर सऊदी अरब को मुस्लिम देशो का सम्मलेन सम्मलेन बुलाने की धमकी भी दे रहे है पाकिस्तान ने वीरवार की रात को ये बोला, कि कश्मीर के मसले पर इस्लामिक सहयोग संगठन मतलब कि OIC के रुख की वो सराहना करता है। OIC के तौर पर सऊदी अरब की भूमिका प्रशंसनीय है।
पूरी दुनिया के 57 मुस्लिम देशों की सदस्यता वाले OIC की अगुआई सऊदी अरब करता है। संयुक्त राष्ट्र के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। 5 अगस्त, 2019 को जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था तब भारत के खिलाफ पेशबंदी के लिए पाकिस्तान ने ये मसला OIC में उठाया था। लेकिन उस टाइम पाकिस्तान भी कंगाल थी इसलिए उन्हें कोई भी तवज्जो नहीं मिली।
उलटा उन्होंने ये बोल दिया कि ये मसला जम्मू-कश्मीर का है इसलिए वो ये मसला भारत के साथ बातचीत के साथ ही निपटाए। उसके बाद पाकिस्तान सऊदी अरब पर कश्मीर मुद्दे को लेकर OIC की बैठक बुलाने के लिए दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है। यहां तक कि वो हाल ही में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने OIC की भूमिका पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम देशों का अलग से सम्मेलन बुलाने तक की धमकी दे दी थी। जिसको लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी शुरू कर दी। उसके बाद इसका नतीजा ये हुआ है, कि सऊदी अरब से पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया था। जिससे बाद कंगाल मुल्क पाकिस्तान के हाल और बेहाल हो गए हैं।
उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने काफी बार OIC की भूमिका पर सवाल भी उठाए है। उसके बाद दूसरा संगठन खड़ा करने के लिए पीएम इमरान खान मलेशिया भी जाने वाले थे, लेकिन सऊदी अरब के आंखें दिखाने पर आखिरी टाइम में उन्होंने अपना ये दौरा रद कर दिया था। लेकिन बाजवा की सऊदी अरब में घोर बेइज्जती के बाद पकिस्तान के सुर ही बदल गए। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने ये बोला, ‘कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंधों में बिल्कुल भी दरार नहीं आई है। दोनों देश मजबूत आर्थिक, राजनीतिक और रक्षा सहयोग कायम किए हुए हैं। इसका मतलब ये है, कि सऊदी अरब के कड़े तेवरों के आगे पाकिस्तान की सारी हवा निकल गई है और अब वो सऊदी अरब को मनाने में जुट गया है।