बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले के बाद इन दिनों बॉलीवुड में परिवार वाद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है! यह सब सुशांत सिंह राजपूत के मामले के बाद ही वर्चस्व में आया और अब जिसके ऊपर बहस तेज हो गई है! परिवार वाद जो सुशांत सिंह मामले के बाद सामने आया अब फिल्मों में अपना नाम बनाने वाली करीना कपूर खान लोगों पर भड़क रही है!
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान का कहना है कि तुम लोगों को हम फिल्मी देखने के लिए जबरदस्ती बुलाते हैं क्या तुम लोग मत देखो मारी फिल्में हमें कोई फर्क नहीं पड़ता! बता दें कि उनका यह इंटरव्यू बरखा दत्त ने लिया था जिसके अंदर करीना कपूर खानी है बात कही है! जिसका आप वीडियो वायरल हो रहा है!
घमंड में चूर #करीनाकपूरख़ान के ये शब्द सुनिए आज ये इतनी बड़ी स्टार बनी है सिर्फ़ और सिर्फ़ ऑडियंस की वजह से और ऑडियंस को ही ललकार रही हैं कि, किसी ने Force नहीं किया हमारी मूवी देखने के लिए,नहीं देखनी तो मत जाओ 🙄
थैंक्यू करीना हमारी आंखें खोलने के लिए अब तुम्हारी उलटी गिनती शुरू pic.twitter.com/8zdNtF8uOI— रिधिमा त्रिपाठी 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@RidhimaTripath4) August 9, 2020
करीना कपूर खान भूल गई है कि अगर दर्शक उनकी फिल्म नहीं देखे तो उनका क्या हाल होगा ऐसे में वह घमंड में चूर होकर बोल रही है कि मत जाओ हमारी फिल्में देखने तुम लोगों को कोई जबरदस्ती थोड़ी बुलाता है तुम लोग फिल्म देखने नहीं जाओगे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला!