नई कार खरीदने की तैयारी में अगर आप हैं तो कम से कम ये एक बार ये पता कर लें की किस बैंक में सबसे सस्ता कार लोन आपको मिल रहा है। क्योंकि गाड़ी आप रोज-रोज नहीं खरीदते है, इसलिए आप शोरूम में जाने से पहले इस बात का जरूर ही पता कर ले की कहां पर, कितने सस्ते में काम हो जाएगा। लगभग ही सभी बैंक आपको आसानी से ही कार लोन दे देते हैं।
ये भी पढ़े-
Aishwarya Rai और बेटी Aaradhya का डांस वीडियो हुआ वायरल,अभिषेक बच्चन भी डांस देखकर रह गए दंग
बस इसमें फर्क इस बात का होता है कि लोन की ब्याज की दर कितनी है। कुछ बैंक महंगा कार लोआन देते है तो कुछ सस्ता लोन देते हैं। अगर आपको आपकी गाड़ी सस्ते में खरीदनी है तो लोन उसी बैंक से लेना चाहिए जिसकी ब्याज दर सबसे कम हो। इससे आपकी ईएमआई होगी और मूलधन के साथ साथ ब्याज की राशि भी आपको कम पड़ेगी।
कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जिनके कार डीलरों के साथ पहले से ही टाई-अप होता है । जिससे उनके डिस्काउंट रेट पर जल्दी कार की खरीदारी और डिलिवरी हो जाती है। कुछ बैंक ऐसे भी होते है जो अपने चुनिंदा कस्टमर्स को प्री-अप्रूव्ड ही कार लोन देते हैं। जिसमें कि किसी कागजी कार्यवाही की किसी भी प्रकार की कोई जरूरत नहीं होती। इसलिए अगर आपको कार लोन लेना है तो चलें इक बार बैंकों में जाकर तुलना कर लें कि कहां पर कितना प्रतिशत पर लोन मिल रहा है।
कब और क्यों इतना सस्ता मिलता है कार लोन कार लोन सस्ता या महंगा आपके क्रेडिट स्कोर पर ही पूरी तरह से निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 पॉइंट से ज्यादा है तो आपको सस्ते में ही कार लोन मिलेगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम या खराब है तो आपको कार लोन महंगे में मिलेगा या ये भी हो सकता है कि आपको लोआन मिले ही नहीं। लोन लेने से पहले एक बार आप जरूर अपनी क्रेडिट स्कोर की भी एक बार जांच जरूर चेक कर ले। आइए अब जानते जानते हैं कि किस बैंक का कार लोन सबसे सस्ता है और 10 लाख के लोन पर कितनी ईएमआई देनी होगी आपको।
PNB का सबसे सस्ता लोन:
पंजाब नेशनल बैंक के कार लोन 6.65 फीसदी की रेट से मिल रहा है और 10 लाख के कार लोन पर आपको19,636 रुपये की ईएमआई भी देनी होगी। और पंजाब एंड सिंध बैंक ये लोआन 6.80 फीसदी के हिसाब से दे रहा है और 10 लाख के लोन पर 19,707 रुपये की आपको ईएमआई भी देनी होगी। बैंक ऑफ इंडिया 6.85 फीसदी की दर से ये कार लोन दे रहा है और 19,731 रुपये की ईएमआई भी आपको देनी होगी। इंडियन बैंक 6.90 फीसदी की दर से कार लोन दिया जा रहा है और 10 लाख के लोन पर 19,754 रुपये की ईएमआई भी देनी होगी।
बैंकों की ब्याज की दर को जानिए-
अब बात करते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के कार लोन की ये 7 फीसदी की दर से मिल रहा है और 10 लाख के लोन पर 19,801 रुपये की EMI देनी होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.20 फीसदी की दर से इस कार लोन को दे रहा है और इसकी ईएमआई 19,896 रुपये होगी। वही पर अब बात करते हैं सेंट्रल बैंक की तो ये लोआन 7.25 फीसदी की दर से कार लोन को दे रहा है और 19,919 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यूनियन बैंक 7.25 फीसदी की रेट पर इस कार लोन को दे रहा है और 19,919 रुपये की ईएमआई देनी होगी। अगर आप यूको बैंक से कार लोन को लेते हैं तो आपको 7.25 फीसदी के ब्याज को देना होगा और ईएमआई 19,919 रुपये की होगी। केनरा बैंक 7.30 फीसदी की दर से आपको ये कार लोन को देंगे और 19,943 रुपये की ईएमआई बनेगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करे तो 7.30 फीसदी की दर से ये कार लोन दे रहा है और 19,943 रुपये की ईएमआई भी आपको देनी होगी। आईडीबीआई बैंक 7.35 फीसदी की दर से कार लोन दे रहा है और 19,967 रुपये की ईएमआई बनेगी। एक्सिस बैंक 7.45 फीसदी की दर से इस कार लोन को दे रहा है और 20,014 रुपये की ईएमआई देनी होगी।इंडियन ओवरसीज बैंक 7.55 फीसदी की दर से कार लोन को दे रहा है और ईएमआई के रूप में 20,062 रुपये आपको चुकाने होंगे। यस बैंक का ब्याज दर 7.71 परसेंट है और 20,138 रुपये की ईएमआई होगी।