देश के टुकड़े-टुकड़े के नारे JNU में वामपंथियों ने लगाए थे उन्होंने ये कहा था कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह, इस वामपंथियों के खिलाफ देशद्रोही का केस दर्ज़ हुआ तो राहुल गाँधी खुद ही JNU जाकर इनका समर्थन कर रहे थे। लेकिन अब इस पार्टी का कांग्रेस की पार्टी के टुकड़े हो रहे है।
सिंधिया के बाद अब सचिन पायलट भी कांग्रेस छोड़ने वाली है और कई सारे विधायक भी उनके साथ ही है। विधायकों के आलावा भी अब कांग्रेस के कई नेता सचिव पायलट के समर्थन में बोलने लगे है और ये नेता खुलकर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के खिलाफ अब बगावत कर रहे है
इनमे संजय झा भी शामिल है जिन्हे पिछले ही दिनों कांग्रेस ने प्रवक्ता पद से हटा दिया था। अब राजस्थान के मसले पर बोलते है संजय झा कि मैं तो सचिन पायलट के साथ ही हूँ।
झा ने ये भी बोला कि साल 2013 में विधानसभा चुनाव हुए थे उसमे सरकार कांग्रेस की थी और सीएम गहलोत थे। उस टाइम कांग्रेस की सबसे बुरी हार भी हुई थी।
उसके बाद फिर साल 2018 में जो चुनाव हुए थे उसमे भी सचिन पायलट ने कांग्रेस का सारा काम किया था और कांग्रेस की सत्ता में वापस भी आई पर सीएम कौन बना?
I fully back Sachin Pilot. Look at the facts:
Rajasthan 2013 Assembly elections; CM- Mr Gehlot.
Result: BJP- 163, Congress- 21 ( lowest ever)Rajasthan 2018 Assembly Elections:
Result: BJP-73, Congress-100.One man slogged 5 years for it; Sachin.
But who becomes the CM?
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) July 13, 2020
झा ने ये भी बताया की मेहनत सचिन पायलट ने की थी। अशोक गहलोत ने तो उस टाइम पिछले चुनाव बुरी तरह हरवाया था। इस बार जो जीत मिली थी उसके पीछे सचिन पायलट थे फिर भी उनकी जगह अशोक गहलोत को फिर से दुबारा सीएम बना दिया गया था।
उस टाइम टुकड़े-टुकड़े गैंग का ही समर्थन करने वाली कांग्रेस के नेता अब कांग्रेस को छोड़ रहे और अब कांग्रेस के ही टुकड़े-टुकड़े हो रहे है।