राजीव गांधी फाउंडेशन: भगोड़े मेहुल चोकसी से भी पैसा लिया है सोनिया गांधी ने

दस साल 2004 से 2014 तक तो सोनिया गाँधी की UPA सरकार जो चली थी उस सरकार के समय इतने घोटाले हुए की उनके घोटाले अब तक सामने आ रहे है!

सोनिया गाँधी की संस्था राजीव गाँधी फाउंडेशन को जाकिर नाइक जैसे आतंक वादी ने और चीन जैसे और कई दुश्मन ने भी इस फाउंडेशन में पैसा दिया है!

यहा तक की मेहुल चोकसी जोकि भारत के बैंको से पैसा लूटकर भाग गया था उन्होंने भी इस फाउंडेशन में पैसा दिया है!

आपको बता दे की मेहुल चोकसी ने भारत के बैंको से जितना भी लोन लिया था वो सब सोनिया गाँधी की सरकार के टाइम ही लिया था और यह भी खुलासा हुआ है, कि ये सब लोन उन्होंने राजीव गाँधी फाउंडेशन को दिया था।

अब मोदी की सरकार को सोनिया गाँधी की सरकार मेहुल चोकसी के पैसा लूटकर भागने को लेकर मोदी को निशाना साध रही थी। और अब इसका पूरा खुलासा हो गया। की मेहुल ने ये सारा पैसा सोनिया गाँधी के फाउंडेशन को ही दिया था।

जिससे अब ये साफ़ होता है,कि सोनिया गाँधी की सरकार नाइक जैसे आतंक वादियों से लेकर, दुश्मन देशों और चोर लुटेरों से तक पैसा ले रही थी।

Source: Dailynv

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …