चीनियों ने तम्बू गाड़ लिए, तो लद्दाख पहुंचा शाक्तिशाली ‘भीष्‍म’ टैंक, जो देगा चीनी सेना को ताबड़तोड़ जवाब

5 जून को चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की थी। पूर्वी लदाख के साथ साथ चीन ने उत्तरी लद्दाख में भी घुसपैठ की है! जबकि इसकी कोई खबर हमे भारीतय सेना के द्वारा नहीं मिली है लेकिन डेप्सांग सेक्टर की जो मीडिया को तस्वीरें मिली उनमे साफ़ साफ़ चीन की सेना को देखा गया है! तस्वीरों में चीनी सेना की 2 सड़के और कुछ तम्बू भी देखे गए है चीनी सेना ने एलएसी के पास अपनी सेना बढ़ा दी है इसके साथ साथ भारतीय सेना ने भी अपने और सैनिक तैनात कर दिए है! इसके साथ साथ भारत ने मानेजाने वाले टैंक भीष्म भी तैनात कर दिए है!

सूत्रों से पता चला है, कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी से 30 किलोमीटर और डेप्सांग से 21 किलोमीटर दूर अपनी सेना की संख्या बढ़ा दी है! इसके साथ साथ चीनी सेना ने गाड़ियां और तोप भी बड़ी संख्या में तैनात कर दी है! पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 के बिच भारतीय सेना के लिए मुश्किलें खड़ी करना चाहता है!

चीनी सेना इस बार काराकोरम दर्रे के पास कब्ज़ा करना चाहती है! ताकि वो इस इलाके पर कब्ज़ा कर पाकिस्तान तक हाईवे बना सके।इस प्रोजेक्ट के लिए भारत ने चीन को मना कर दिया था और अब चीन इस इलाके कब्ज़ा कर अपना प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता है! इस इलाके पर कब्जे से पहले चीन और भारत के बिच गलवान घाटी, पैंगोग सो और हॉट स्प्रिंग्स इलाके को लेकर तनाव चल रहा है!

भारत में सॅटॅलाइट के द्वारा ये देखा जा रहा है, कि गलवान नदी के आसपास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के दोनों ओर चीनी सेना ने कई कैंप बना लिए है! मेजर जनरल रमेश पधी जोकि अब रिटायर हो चुके है उनका इस सॅटॅलाइट की तस्वीरों को देखकर कहना है की चीन की ये सब तयारिया देख कर पता चलता है, कि चीनी सेना का यहां लम्बे समय तक रहने का इरादा है! चीन ने वहा गाड़िया और पूरा सामान जमा कर लिया है!

एक तरफ गलवाना अटैक को लेकर समझौता चल रहा है और वही दूसरी तरफ ये तयारिया जोकि चिंताजनक है! यह भी कहा जा रहा है,कि इन तस्वीरों को देख भारतीय सेना ने भी इस इलाके अपने और सैनिक तैनात कर दिए है!डेप्सांग सेक्टर दौलतबेग ओल्डी से पूर्व की दिशा में है तथा लद्दाख का यह उत्तरी इलाका है।जिसपर चीन हमला कर कब्ज़ा करना चाहता है!

बता दे की डेप्सांग में भी एलएसी स्पष्ट नहीं है! यह इलाका लगभग 20 किलोमीटर तक का है! जिससे लेकर दोनों देशो के अपने अपने दावे है! अभी तक दोनों देशो की सेना इस इलाके में पेट्रोलिंग करती है! इस इलाके पर हुए समझौते के तहत कोई भी देश इस इलाके में निर्माण नहीं कर सकता लेकिन चीनी सेना ने खुले आम इस फैसले का उलंघन किया है! जोकि नियमो के विरुद्ध है! चीनी सेना ने भारतीय गश्ती दल की राह में भी बाधा पहुंचाई है!

22 जून से पहले चीनी सेना ने भारतीय गश्ती दल की राह में भी बाधा पहुंचाई है! पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों से तनाव कम करने पर सहमति 22 जून को दोनों देशो के बिच हुए थी। पर उसके बावजूद भी एलएसी के पास चीनी सेना के सैनिको की संख्या बढ़ती जा रही है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …