5 जून को चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की थी। पूर्वी लदाख के साथ साथ चीन ने उत्तरी लद्दाख में भी घुसपैठ की है! जबकि इसकी कोई खबर हमे भारीतय सेना के द्वारा नहीं मिली है लेकिन डेप्सांग सेक्टर की जो मीडिया को तस्वीरें मिली उनमे साफ़ साफ़ चीन की सेना को देखा गया है! तस्वीरों में चीनी सेना की 2 सड़के और कुछ तम्बू भी देखे गए है चीनी सेना ने एलएसी के पास अपनी सेना बढ़ा दी है इसके साथ साथ भारतीय सेना ने भी अपने और सैनिक तैनात कर दिए है! इसके साथ साथ भारत ने मानेजाने वाले टैंक भीष्म भी तैनात कर दिए है!
#China attempts to open new front in #Ladakh's Depsang, inputs confirm movement on ground – India News https://t.co/AyaGpwea7n
— Lokman Karadag 盧克曼 (@DrLokmanKaradag) June 25, 2020
सूत्रों से पता चला है, कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी से 30 किलोमीटर और डेप्सांग से 21 किलोमीटर दूर अपनी सेना की संख्या बढ़ा दी है! इसके साथ साथ चीनी सेना ने गाड़ियां और तोप भी बड़ी संख्या में तैनात कर दी है! पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 के बिच भारतीय सेना के लिए मुश्किलें खड़ी करना चाहता है!
चीनी सेना इस बार काराकोरम दर्रे के पास कब्ज़ा करना चाहती है! ताकि वो इस इलाके पर कब्ज़ा कर पाकिस्तान तक हाईवे बना सके।इस प्रोजेक्ट के लिए भारत ने चीन को मना कर दिया था और अब चीन इस इलाके कब्ज़ा कर अपना प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता है! इस इलाके पर कब्जे से पहले चीन और भारत के बिच गलवान घाटी, पैंगोग सो और हॉट स्प्रिंग्स इलाके को लेकर तनाव चल रहा है!
It’s not China we need to blame for “tweaking history” as you put it.
Rather, it is our PM @narendramodi, his govt, bhakts and sold-out media anchors who are arguing (as is China): “The PLA hasn’t occupied our territory, this was always a disputed area.”#ModiSurrendersToChina https://t.co/W7StjGCpnJ
— Ajai Shukla (@ajaishukla) June 25, 2020
भारत में सॅटॅलाइट के द्वारा ये देखा जा रहा है, कि गलवान नदी के आसपास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के दोनों ओर चीनी सेना ने कई कैंप बना लिए है! मेजर जनरल रमेश पधी जोकि अब रिटायर हो चुके है उनका इस सॅटॅलाइट की तस्वीरों को देखकर कहना है की चीन की ये सब तयारिया देख कर पता चलता है, कि चीनी सेना का यहां लम्बे समय तक रहने का इरादा है! चीन ने वहा गाड़िया और पूरा सामान जमा कर लिया है!
Here is the list of recent intrusion/buildup by China as per satellite images:
Depsang Plains
Pangong Tso
Galwan Valley
Gogra Hot Springs
Dibang Valley
Chushul
Demchok
ChumarIndia battling with two China originated Virus – Corona & Territorial Expansionism.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 25, 2020
एक तरफ गलवाना अटैक को लेकर समझौता चल रहा है और वही दूसरी तरफ ये तयारिया जोकि चिंताजनक है! यह भी कहा जा रहा है,कि इन तस्वीरों को देख भारतीय सेना ने भी इस इलाके अपने और सैनिक तैनात कर दिए है!डेप्सांग सेक्टर दौलतबेग ओल्डी से पूर्व की दिशा में है तथा लद्दाख का यह उत्तरी इलाका है।जिसपर चीन हमला कर कब्ज़ा करना चाहता है!
@PMOIndia पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में LAC पर अभी भारत और चीन के बीच तनाव (India China Standoff) कम भी नहीं हुआ था कि ड्रैगन ने अपनी नई चाल चल दी. चीन ने अब उत्तरी लद्दाख के डेपसांग (Depsang plains) में अपनी फौज की तैनाती बढ़ा दी ह। मोदी जी आप से जो उम्मीद था बो आज जाने लगा। pic.twitter.com/dy9Y4k6VUl
— Dhiman Bhattacharjee (@DhimanB40466486) June 25, 2020
बता दे की डेप्सांग में भी एलएसी स्पष्ट नहीं है! यह इलाका लगभग 20 किलोमीटर तक का है! जिससे लेकर दोनों देशो के अपने अपने दावे है! अभी तक दोनों देशो की सेना इस इलाके में पेट्रोलिंग करती है! इस इलाके पर हुए समझौते के तहत कोई भी देश इस इलाके में निर्माण नहीं कर सकता लेकिन चीनी सेना ने खुले आम इस फैसले का उलंघन किया है! जोकि नियमो के विरुद्ध है! चीनी सेना ने भारतीय गश्ती दल की राह में भी बाधा पहुंचाई है!
Opinion: Chinese military has not released any information about the deceased, this is an expedient move with the aim of not irritating public opinion in the two countries, especially in #India. This is Beijing's goodwill. https://t.co/2ugyIiyqOD pic.twitter.com/0LssVihbvW
— Global Times (@globaltimesnews) June 24, 2020
22 जून से पहले चीनी सेना ने भारतीय गश्ती दल की राह में भी बाधा पहुंचाई है! पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों से तनाव कम करने पर सहमति 22 जून को दोनों देशो के बिच हुए थी। पर उसके बावजूद भी एलएसी के पास चीनी सेना के सैनिको की संख्या बढ़ती जा रही है!