चीन पर चढ़ाई की पूरी तैयारी, जवानों को बुलाया गया, अक्साई चीन पर भी नजर

चीन के 2500 सैनिको ने भारत के 500 सैनिको पर हमला किया था, 15 जून की रात को और ये हमला चीन की सबसे बड़ी ऐतहासिक भूल थी। क्योंकि चीन ने पिछले कई दशकों से जो हउवा बना रखा था। उसकी हकीकत अब सामने आयी हैं।

मीडिया हाउसेस को चीन ने बहुत सारा पैसा खिलाया और इसी वजह से चीन की सेना की संख्या इतनी ज्यादा है, क्योकि ये सब कुछ पैसे के दम पर ही हुआ है। चीन ने बहुत ज्यादा बखान फैला रखा है कि चीन के पास बहुत सारे टैंक, मिसाइल और लड़ाकू जहाज हैं।

चीन कागज का शेर है, ये बात ताइवान हमेशा से कहता आया है, और बोला कि इसकी सेना सिर्फ पेपर पर है, और ये सिर्फ दिखाने के लिए है। लड़ने के लिए नहीं, और ये बात 15 जून को ही पता लग गयी थी, भारतीय सेना को और भारत की सरकार को।

हमारी भारतीय सेना और हमारी सरकार दोनों के हौंसले अब बुलंद है और अब चीन को बहुत बड़ी सजा देने की पूरी तैयारी चल रही है। अब हमारे भारत ने अपने सारे सैनिको की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया है। फिर चाहें वो आर्मी, एयर फाॅर्स या नेवी क्यूँ न हो इन तीनो सेनाओं की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है, और जो सैनिक छुटी पर थे उन सबको भी वापस बुला लिया गया हैं।

एक ओर बात बता दे, आपको हम वो ये है, कि 45 हज़ार सैनिको को लद्दाख बॉर्डर की तरफ भेजा गया है। इसके साथ ही सुखोई, ब्रह्मोस, अपाचे, टैंक्स ये सब भी भेंजे गए हैं।

अब हमारा भारत पूरी तैयारी में है, और ये तैयारी अब किसी छोटे मोटे एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक की नी है, बल्कि ये तैयारी चीन पर चढ़ाई की है और अब भारत की नजर अपने ही हिस्से पर है जो जवाहर लाल नेहरु के टाइम से ही थी और उस पर चीन ने कब्ज़ा कर रखा था और अभी भी वो चीन के ही कब्जे में है। जिसे अब अक्साई चीन भी कहा जाता है।

चीन को कभी न कभी तो उसके कुकर्मो की सज़ा मिल कर ही रहेगी तो वो अब मिलनी ही थी। दुनिया अमेरिका की तरफ देख रही थी पर हम सब गलत थे, असल में चीन बुरी मौत तो मरेगा ही और वो कोई और नहीं मारेगा बल्कि हमारा भारत ही मरेगा। चीन ने जो गलती की है, 15 जून को। वो उसी पर इतनी भारी पड़ेगी की इतिहास भी हमेशा याद रखेगा।

Source: Dailynv

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …