पूरे देश में कोरोना वायरस ने चारो और अपनी पकड़ बना ली है! वही देश के महाराष्ट्र का आलम तो बेहद खराब है! जहां पर अभी तक एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं! देश की वित्तीय राजधानी मुंबई तो लंदन और महान से भी आगे निकल चुकी है! देश की वित्तीय राजधानी में लगातार मामले बढ़ती ही जा रही है! जिसके चलते महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर लोग भी अपने अपने राज्य में और एक्ट्रेस सोनू सूद ने इन लोगों की खासकर गरीबों की बड़े पैमाने पर मदद भी की है! सोनू सूद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हजारों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया!
इसी बात को लेकर महाराष्ट्र के दिग्गज नेता संजय राउत काफी आहट प्रतीत हो रहे हैं! संजय राउत ने आज सोनू सूद को नौटंकी करार दिया और कहा है कि वह तो एक एक्टर है, जिनके पीछे कोई ना कोई डायरेक्टर है! इतना ही नहीं बल्कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने तो सोनू सूद को बीजेपी का प्यादा तक बता दिया है! कहां है कि वह नौटंकी कर रहे हैं और बीजेपी के इशारों पर महाराष्ट्र सरकार को बदनाम कर रहे हैं! उनका कहना है कि सेवा का काम तो हम लोग कर रहे हैं और सोनू सूद जैसे लोग महात्मा बन रहे हैं!
Sonu Sood is a good actor. There is a different director for movies, the work he has done is good but there is a possibility that there is a political director behind it: Sanjay Raut, Shiv Sena#Maharashtra pic.twitter.com/RVDzKOlp3m
— ANI (@ANI) June 7, 2020