भारत और चीन के तनाव के बिच आज दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की बैठक तनाव वाली जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोल्डो में हुई! दोनों देशों के बीच यही बैठक लगभग पांच घंटे तक चलती रही! समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया हैं! की भारत और चीन ने अपने जवानों को इलाके से हटाने की मांग की हैं! हालांकि सेना की तरफ से अधिकारिक तोर पर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है और न ही इसकी पुष्टि हुई है!
वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा हैं की सेना बातचीत के ब्यौरे को विदेश मंत्रालय और सरकार के संबंधित अधिकारयों से भी साझा करेगी! ये बैठक LAC पर जारी लड़ाई झगड़े को कम करने के लिए बुलाई गई थी! भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भारत की तरफ से बैठक की अगुवाई की! भारत और चीन के बीच लड़ाई झगड़े को निपटने के लिए दोनों देशो के बिच कॉर्प कमांडर सत्तर पर यह बैठक बुलाई गई!
सूत्रों ने हमे पता चला है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल एलएसी (LAC) मोल्डो में बातचीत करने के बाद वापस लेह जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को मिलाकर बातचीत के बारे में जानकारी देगा। उसके बाद सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशालय भी बातचीत के बारे में विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों को भी जानकारी देगा।