Superstar Pawan Kalyan came in support of Tirupati temple rescue: आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थान की भूमि की नीलामी का मामला सुर्खियों में था! लेकिन जगनमोहन रेड्डी सरकार को विरोध करने के बाद यह फैसला वापस लेना पड़ गया है! दरअसल अटकलें लगाई जा रही थी कि मंदिर संपत्ति की नीलामी की जाएगी लेकिन मंदिर संपत्ति की रक्षा के लिए साउथ के मेगा स्टार पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया!
पवन कल्याण का कहना है कि “तिरुमाला तिरुपति देवस्थान की भूमि की बिक्री देश में अन्य मंदिर संपत्तियों के लिए एक बुरी मिसाल कायम करेगी!” उन्होंने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा है कि “आंध्रप्रदेश सरकार पर उसके बिक्री प्रस्ताव वापस लेने के लिए हम सारी कोशिश करेंगे!” उन्होंने अपने समर्थकों से इसके खिलाफ विरोध करने की अपील भी की और साउथ की कई जगहों पर धरना भी दिया गया!
AP Govt’s decision to sell assets of Tirupati Devasthanam is highly deplorable. We must oppose this tooth & nail.
I request Sri @PawanKalyan Garu & BJP in AP to fight this issue until the govt reverses it’s stand.
In the longterm, we must get temples out of state control.
— Tejasvi Surya (ಮೋದಿಯ ಪರಿವಾರ) (@Tejasvi_Surya) May 25, 2020
आपको बता दें कि पवन कल्याण साउथ के जाने-माने सुपर स्टार है! उन्होंने गब्बर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है! ज्यादातर फिल्में पवन कल्याण की एक्शन के ऊपर आधारित रही है! उन्होंने काजल अग्रवाल से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है! उन्होंने गब्बर सिंह, सरदार गब्बर सिंह, जलसा, ठोली प्रेमा, अज्ञातवासी, बद्री, पंजा, जॉनी, बंगाराम जैसी अनेक फिल्मों में अभिनय किया है! जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है!