देश में कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है और ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति सियासत तेज होती जा रही है! जिसके चलते आलम यह आ गया है कि मोती श्री से लेकर राजभवन तक बैठकों का दौर जारी है! एक तरफ एनसीपी के मुखिया शरद पवार जहां गवर्नर से मिले तो वहीं दूसरी ओर मोती श्री में भी उद्धव ठाकरे के साथ करीब डेड घंटे तक मंत्रणा करते रहे! वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता नारायण राणे ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से खास मुलाकात की! जिसके चलते हैं बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं!
बता दें कि कुछ दिन पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी भगत सिंह कोशियारी से मिले थे! इन सभी घटनाक्रम के बीच एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने एक बयान जारी किया है और जिसके अंदर कहा है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के ऊपर कोई खतरा नहीं है! कांग्रेस की वजह से सरकार स्थिर है! और जो अटकलें लगाई जा रही है वह सब बेबुनियाद है!
शरद पवार गवर्नर से क्यों मिले ?
एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि मैं राज्यपाल से मिलने जरूर गया था लेकिन यह शिष्टाचार भेंट थी! उनका कहना है कि मुझसे राज्यपाल ने कहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे अच्छा काम कर रहे हैं! शरद पवार के मोती श्री में उद्धव ठाकरे से मिलने पर लग रही अटकलों पर भी उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर बातचीत के लिए उद्धव से मिलने गए थे! मालेगांव में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की गई! बाला साहब ठाकरे की यादें भी ताजा हुई!
मा. शरद पवार व मुख्यमंत्री ऊदधव ठाकरे यांची काल संध्याकाळी मातोश्रीवर भेट झाली. दोन नेत्यात दिड तास चर्चा झाली. कुणी सरकारच्या स्थिरते बाबत बातम्यांचा धुरळा ऊडवीत असतील तर ती निव्वळ पोटदुखी समजावी. सरकार मजबूत आहे. चिंता नसावी.
जय महाराष्ट्र !!@PawarSpeaks @CMOMaharashtra— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 26, 2020
संजय राउत के तेवर
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कोरोना का इलाज और ठाकरे सरकार को गिराने का डोज़ अबतक विरोधियों को नहीं मिला है, संशोधन जारी है! विरोधी खुद ही क्वारंटीन हो जाएं यही सही रहेगा! महाराष्ट्र को अस्थिर करने का प्रयास सफल नहीं होगा! संजय राउत ने कहा, “अगर राज्य और देश में पवार जी और उद्धव जी जैसे प्रमुख नेता बैठते हैं और बातचीत करते हैं, तो किसी को भी परेशान नहीं होना चाहिए! मैंने अमित शाह या गडकरी से इसके बारे में (राष्ट्रपति शासन) कोई बात नहीं सुनी है, इसलिए मैं किसी भी बात को कैसे मानूं?”
करोनावर लस आणि ठाकरे सरकार पाडण्याचा डोस विरोधकांना सापडायचा आहे. संशोधन जारी है.
विरोधकांनी तात्काळ quarantine व्हावे हेच बरे..
महाराष्ट्र अस्थिर करण्याचे प्रयत्न अंगलट येतील .
Boomerang…
जय महाराष्ट्र— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 26, 2020