अलका लांबा के बाद प्रशांत भूषण कूदे मैदान में, योगी आदित्यनाथ को बताया ….

अलका लांबा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है! जिसके चलते वह खुद सोशल मीडिया पर आज बेहद एक्टिव रही है! दरअसल लखनऊ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है! लेकिन वहीं दूसरी ओर भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है! कुख्यात वकील प्रशांत भूषण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं!

वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आजकल कई तरह के लोग अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं! कोई गो’ली मा’रने की ध’मकी दे रहा है तो कोई ब’म से उड़ा देने की यहां तक कि अलका लांबा ने भी उनके लिए अपशब्द भरी टिप्पणी कर दी!

https://indiavirals.com/viral-news/alka-lamba-controversial-commentary-video-in-the-news-27866/

और अब कुख्यात वकील प्रशांत भूषण भी सामने आ गए हैं और अब उन्होंने योगी जी को गा’ली देने की पदवि संभाल ली है!

दरअसल कोरोनावायरस के चलते देश के कई राज्यों से मजदूरों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है! इनमें उत्तर प्रदेश के मजदूरों की भी काफी संख्या है! भविष्य में उत्तर प्रदेश के मजदूरों के साथ कोई खराब ब्यावर ना हो उसके लिए योग्य चना सरकार कई तरह के कदम उठा रही है और मजदूर कमीशन का भी गठन किया जा रहा है! सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगर दूसरे राज्य को उत्तर प्रदेश से मजदूर चाहिए तो वह उत्तर प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी दें!

योगी सरकार की इस अच्छी पहल पर प्रशांत भूषण भड़क गए और योगी को ढोंगी बताने लगे! देश की प्रसिद्ध वेबसाइट इंडिया टुडे ने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और इसी न्यूज़ वेबसाइट का लिंक शेयर कर प्रशांत भूषण ने योगी बता दिया!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …