अलका लांबा का विवादित टिप्पणी वाला वीडियो सुर्ख़ियों में

अलका लांबा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके अंदर में है मोदी सरकार पर निशाना साध रही है! जिसके अंदर उन्होंने काफी अभद्र टिप्पणियां की है! मोदी सरकार को लेकर ऐसा रोष कि वह अपनी मर्यादा को भी भूल बैठी है! जिसके अंदर अलका लांबा योगी और मोदी जी के ऊपर टिप्पणियां करती नजर आ रही है!

अलका लांबा का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया गया है लेकिन उसका फायदा भी क्या हुआ है! उनका कहना है कि शुक्र है कि तुम लोगों को बाप बनने का मौका नहीं मिला, तुमको किसी बेटी का बाप बनने का सौभाग्य नहीं मिला! क्योंकि जब वह बेटी भी किसी ब’लात्का’री का शिकार होती तो तुम जैसे नपुंस* पिता उसे बचा नहीं सकते!

यहां तक कि अलका लांबा ने यह तक कहा कि मोदी योगी तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं तुम दोनों नपुंस* हो! ऐसी विवादित टिप्पणियां आप खुद देख ले इस वीडियो के माध्यम से –

उसके बाद सोशल मीडिया पर अलका लांबा को काफी लताड़ भी पड़ी है!

https://twitter.com/Drpratiksha1/status/1264643120052002819

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …