इस शख्स ने लगाई सोनू सूद से अजीबोगरीब गुहार भाई ठेके पर पहुंचा दो, तो सोनू सूद ने कुछ इस प्रकार से दिया जवाब

सोनू सूद लगातार इस देशव्यापी लोक डाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं! जिसके चलते हैं सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना मजदूरों को करना पड़ रहा है! ऐसे ही में इन में मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए सोनू सूद लगातार इनकी मदद कर रहे हैं! जो भी मजदूर इन से मदद मांगता वह उनकी मदद करने के लिए तत्पर खड़े रहते है! हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसमें सोनू सूद से सहायता मांगी जा रही है! सहायता करें लो या फिर कोई अटपटा सवाल! जी हां एक यूजर ने कहा है कि “सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हुआ हूं मुझे ठेके तक पहुंचा दो!”

इस अपने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया मदद की गुहार लगाई और ठेके तक पहुंचाने की के लिए कहा गया! सोनू सूद ने भी इस शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि “भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं जरूरत पड़े तो बोल देना!” सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हो अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं!

सोशल मीडिया पर सोनू सूद के ट्वीट के बाद आ रही है कुछ ऐसी प्रतिक्रिया-

https://twitter.com/salmabjp/status/1264572747192995843

https://twitter.com/ProfNoorul/status/1264570675056070660

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …