कांग्रेस मजदूरों को बहकाना बंद करे,ये गरबी कांग्रेस के पिछले 70 साल के पाप का फल है…

Mayawati called Rahul Gandhi’s video a drama: वित्त मंत्री सीतारमण राहुल गांधी को ड्रामेबाज बताती है तो केंद्रीय मंत्री अब्बास नकवी पॉलिटिकल पोलूशन! अब राहुल गांधी की वीडियो को मायावती ने नाटक करार दिया! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से बातचीत का एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया! इसमें इन्होंने 16 मई 2020 को सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से बातचीत के कुछ अंश डाले हैं! बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस वीडियो को नाटक करार दिया है! और प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए भी पहले कि कांग्रेस पार्टी को कसूरवार बताया है! मायावती ने अपने टि्वटर हैंडल से कई ट्वीट किए!

पहले ट्वीट में उन्होंने श्रमिकों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को कसूरवार ठहराया और लिखा है कि “आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी मजदूरों की जो दुर्दशा दिख रही है। उसकी असली कसूरवार कॉन्ग्रेस है, क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता?”

इसके अलावा मायावती ने एक और ट्वीट किया जिसमें राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उसने लिखा है कि “वैसे ही वर्तमान में कॉन्ग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ मजदूरों के दुःख-दर्द बाँटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है। वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कॉन्ग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …