कांग्रेस नेता और प्रवक्ता संजय झा भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं! इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी! उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिखाने के कारण, वह एक सप्ताह से अधिक समय तक घर में क्वारेंटाइन पर रहेंगे! संजय झा ने ट्वीट में कहा, “मै कोविड-19 से संक्रमित हूं! मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं, इसलिए मैं अगले 10-12 दिन तक घर पर ही क्वारंटीन में रहूंगा! कृपया एक-दूसरे से संक्रमित होने के खतरे को कम करके नहीं देखें, क्योंकि हम सब ही लाचार हैं! अपना ध्यान रखें!”
I have tested positive for Covid_19 . As I am asymptomatic I am in home quarantine for the next 10-12 days. Please don’t underestimate transmission risks, we are all vulnerable.
Do take care all.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) May 22, 2020
जिनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि “यह वही संजीव झा है जो कह रहे थे कि तानाशाह को लॉक डाउन पसंद है! लेकिन अब वह खुद कोविड-19 से संक्रमित है! मुझे आशा है कि उन्हें पता चल गया है कि अब वाई लॉकडाउन आवश्यक था! आशा करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जायेगे!”
https://twitter.com/ash09cv18/status/1263805191037554688
उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुसुमाकर ठाकुर ने कहा है कि “”झा कलंक”!! अपने अन्तिम घड़ी में इटालियन लेडी के सुमिरन करो?? क्या बोला! टुइट में अपनी अंतिम इच्छा जाहिर किये हो? ठीक है, अब तो मोदी जी के कहे के “शरणागत” हो गये! कोरोना काल में एक मात्र मोदी जी के नीति ही कल्याणकारी हो रहा है और महामारी से निपटने में सहायक सिद्ध है! जय श्रीराम!
"झा कलंक"!! अपने अन्तिम घड़ी में इटालियन लेडी के सुमिरन करो??
क्या बोला! टुइट में अपनी अंतिम इच्छा जाहिर किये हो?
ठीक है, अब तो मोदी जी के कहे के "शरणागत" हो गये.
कोरोना काल में एक मात्र मोदी जी के नीति ही कल्याणकारी हो रहा है और महामारी से निपटने में सहायक सिद्ध है.
जय श्रीराम— कुसुमाकर ठाकुर (@KusumakarThakur) May 22, 2020