प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना की सफलता पर एक खास ट्वीट किया! प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत साल 2018 सितंबर में की गई थी! तभी से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है! इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के लिए खास ट्वीट किया! जिसके अंदर देश के प्रधानमंत्री ने जनता को बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ लेने वालो की संख्या एक करोड़ के ऊपर पहुंच गई है! योजना की उपलब्धि पर कई लोगों के बधाई संदेशों की बाढ़ सी लग गई है! इनमें बॉलीवुड के दो जाने-माने अभिनेता भी शामिल है! इन दोनों अभिनेताओं ने एक खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है!
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्विटर पर लिखा कि “आप सभी हिन्दुस्तानियों को ये जानकार गर्व होगा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के ऊपर पहुँच गई हैं! दो साल से कम समय में इस योजना ने कईयों के जीवन रोशन किया हैं! सभी लाभार्थियों और उनके परिवार को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं! मैं भगवान से आपकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूँ!”
It would make every Indian proud that the number of Ayushman Bharat beneficiaries has crossed 1 crore. In less than two years, this initiative has had a positive impact on so many lives. I congratulate all the beneficiaries and their families. I also pray for their good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2020
प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक और ट्वीट किया और उसमें लिखा है कि “मैं आयुष्मान भारत से जुड़े सभी डॉक्टर्स, नर्सों और हेल्थ वर्कर्स की सराहना करता हूँ! इनके प्रयासों से ही यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर प्रोग्राम बन सका हैं! इस योजना ने कई भारतियों, खासकर की गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगो का भरोसा जीता हैं!”
I appreciate our doctors, nurses, healthcare workers and all others associated with Ayushman Bharat. Their efforts have made it the largest healthcare programme in the world. This initiative has won the trust of several Indians, especially the poor and downtrodden.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2020
जैसे ही मोदी जी के यह ट्वीट आए उसके बाद बॉलीवुड के दो दिग्गज नेता ने तारीफ की है! बॉलीवुड के शहंशाह कहीं जाने वाले अमिताभ बच्चन जी ने मोदी जी को टैग करते में लिखा कि “आयुष्मान भारत को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बहुत शुभकामनाएं!”
T 3536 – Many congratulations to Ayushman Bharat for achieving this milestone ..@PMOIndia @drharshvardhan @AyushmanNHA @ibhushan #1CroreAyushman https://t.co/8s62a9h8lm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 20, 2020
बॉलीवुड के सिंघम ने भी मोदी जी को बधाई दी है और कहा है कि “दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत ने एक करोड़ के लाभार्थियों की संख्या को पार कर दिया हैं! दो साल के समय में ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं! मैं श्री नरेंद्र मोदी को ये ख्याति प्राप्त करने के लिए बधाई देता हूँ! एक हेल्थी देश मजबूत देश होता हैं!”
The worlds largest health scheme #AyushmanBharat has crossed the landmark of 1 crore beneficiaries. A huge feat in under 2 years. I congratulate Shri @narendramodi ji on this milestone. A healthy nation is a strong nation!@PMOIndia @drharshvardhan @ibhushan @AyushmanNHA https://t.co/6A96lKGNOO
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 20, 2020