हम सभी जानते हैं कि भारत में शादियों का मौसम फिर से शुरू हो गया है. भारत की शादियों में सबसे अधिक डिमांड अगर किसी चीज की होती है तो वह है सोना और चांदी की. भारत में शादियों के कई साल पहले से ही सोने में निवेश की योजना परिवारों द्वारा बना ली जाती है. ये भी पढ़े- उर्फी जावेद ने UP के CM योगी आदित्यनाथ के साथ अटैंड की ऑफिशियल मीटिंग?
हम आपको बता दें कि यदि आप भविष्य में अपने घर में होने वाली शादी या अन्य किसी समारोह के लिए वर्तमान में सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बेहद सुनहरा है. हम आपको बता दे कि बैंक bazar.com के अनुसार आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने के 22 कैरेट का मूल्य 46670 रुपए प्रति 10 ग्राम है, वहीं दूसरी तरफ अगर हम 24 कैरेट सोने के मूल्य की बात करें तो भोपाल में इसका मूल्य 49000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
वही हम रविवार यानी कि बीते दिन की बात करें तो उस समय भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹46870 थी, वहीं दूसरी तरफ 24 कैरेट का मूल्य ₹49210 था.
सोने के बाद अगर हम भारत में दूसरी सबसे लोकप्रिय धातु चांदी की बात करें तो भोपाल के मार्केट में चांदी की कीमतों में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बीते दो दिनों में चांदी के भाव में कुछ भी अंतर देखने को मार्केट में नहीं मिला है. हम आपको बता दें कि बीते 2 दिनों से भोपाल में चांदी के प्रति किलो में कीमत 68,800 रुपए है.
गौरतलब है कि भारत में एक बड़ी जनसंख्या को यह समझने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कि आखिर 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने में क्या अंतर होता है. हम आपको बता दें कि जहां एक तरफ 24 कैरेट 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है वही 22 कैरेट का सोना लगभग 91% शुद्ध होता है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 22 कैरेट सोने में तांबा, चांदी और लिंक 9% मिलाए गए होते हैं. भारत में ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट गोल्ड का ही सोना बेचते हैं. हम आपको बता दें कि सोने की शुद्धता 24 कैरट से ज्यादा की नहीं होती है.