Sanjay Raut Said About Former PM Indira Gandhi: महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस का गठबंधन है! एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र की सत्ता चला रही है! लेकिन गठबंधन होने के बावजूद अब शिवसेना का बदला हुआ रंग सामने आ रहा है! जिसके चलते शिवसेना ने कांग्रेस की कब्र खोदना शुरू कर दिया है! गड़े मुर्दे उखाड़ना शुरू कर दिया है! शिवसेना के संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर निशाना साधा है! राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के बीच के संबंध के बारे में खुलासा किया है! हालांकि अपना बयान जारी करने के बाद संजय राउत ने अपने बयान पर सफाई भी पेश की! लेकिन इसी बीच उनके एक बयान में बीजेपी की वाहवाही भी हो गई!
संजय राउत ने कहा कि बात उस समय की है जब मुंबई के पूर्व में अंडरवर्ल्ड का राज था! उस समय दिल्ली से बड़े-बड़े नेता अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलने आते थे! बड़े-बड़े नेता तो ठीक यहां तक कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने आती थी! यह वह दौर था जब पुलिस कमिश्नर को भी अंडरवर्ल्ड ही तय करता था, इतना ही नहीं बल्कि मंत्रियों के नाम भी अंडरवर्ल्ड ही तय करते थे!
संजय राउत ने अपने इस बयान में बहुत बड़ा खुलासा किया है! देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अगर अंडरवर्ल्ड से मिलती थी तो इसका मतलब यह है कि अंडरवर्ल्ड को बढ़ावा देने में कांग्रेस का हाथ है! क्योंकि उस दौर में महाराष्ट्र में कांग्रेस का ही शासन हुआ करता था! कांग्रेस के शासन होने के बावजूद कभी भी पार्टी ने अंडरवर्ल्ड को खत्म करने का कोई काम नहीं किया! परंतु जब महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी तो अंडरवर्ल्ड का सफाया किया गया!