प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2002 में हुए मामले की जांच के लिए जस्टिस नानावती मेहता आयोग ने क्लीन चिट दे दी है! नानावती मेहता आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है! जानकारी के लिए बता दें इससे पहले 2008 में विधानसभा में इसकी पहली रिपोर्ट पेश की गई थी! जिसके उपरांत आयोग ने अपनी फाइल रिपोर्ट 18 नवंबर 2014 को गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंप दी थी! लेकिन वहीं राज्य सरकार ने इसे रोक दिया था!
आयोग के द्वारा जांच की गई रिपोर्ट में कहा कि इस मामले में हरेन पंड्या, अशोक भट्ट और भरत बारोट की किसी तरह की भूमिका नजर नहीं आती!
"There is no evidence to show that these attacks were either inspired or instigated or abated by any minister of the state," the commission said in its report.@narendramodi #GujaratRiots #NanavatiCommissionhttps://t.co/5z1hUU6j7N
— Outlook India (@Outlookindia) December 11, 2019
सच कमजोर हो सकता है लेकिन कभी हार नहीं सकता! See Video-