उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackery) सरकार का गठन हो चुका है! महाराष्ट्र में तीनों पार्टियां (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) ने मिलकर सरकार का गठन कर लिया है! परंतु जब इसे सरकार बनी है उद्धव ठाकरे के सामने कई चुनौतियां आई है! जिसमें एक है उनके मंत्रिमंडल का विस्तार ना होना! क्योंकि कांग्रेस को विशेष पद मिलने के बाद एनसीपी मुखिया शरद पवार की मांग हो गई है कि अब हमारे पार्टी के 15 नहीं बल्कि 16 मंत्री बनेंगे! ऐसे में उद्धव ठाकरे सरकार में खलबली मची हुई नजर आ रही है! लेकिन वहीं दूसरी और एक मुद्दा ऐसा भी है जो शिवसेना की मुसीबत बढ़ाता नजर आ रहा है!
गठबंधन की पार्टी कांग्रेस ने शिवसेना के सामने ऐसी मांग रखी है जिससे शिवसेना में खलबली मची हुई है! दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई ने शिवसेना के सामने मांग रखी है! उनका कहना है कि महाराष्ट्र सरकार हिंदूवादी सनातन संस्था पर पाबंदी लगा दे! यानी हुसैन दलवाई ने महाराष्ट्र सरकार से हिंदूवादी सनातन संस्था पर पाबंदी लगाने की मांग की है!
खबरों के अनुसार, नरेंद्र दाभोलकर मामले में जांचकर्ताओं ने शक की सुई हिंदूवादी सनातन संस्थापक उठाई और जिसके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया! जिसके चलते अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन सरकार से संभाजी भिड़े सहित दो हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में भेजने की मांग कर रहे है! अब ऐसे में शिवसेना के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है! क्योंकि संभाजी भिड़े जैसे हिंदूवादी नेता को हाथ लगाए तो कैसे लगाएं? पिछले दिनों संभाजी भिड़े को मोती श्री से क्यों ना उद्धव ठाकरे ने वापस भेज दिया हो! लेकिन उद्धव ठाकरे को भी मालूम है कि उनके खिलाफ एक्शन लेना इतना आसान नहीं होगा! अगर उनके खिलाफ फैसला लिया तो वहां की राजनीति समीकरण बिगड़ सकते हैं!