आज बात कर रहें, मेजर रुद्राशीष मजूमदार की जिन्होने 7 सालों तक देश की सेवा एक मेजर के तौर पर की हैं। आज वह बॉलीवुड में भी तहलका मचाने जा रहें हैं। ये भी पढ़े- Ajay Devgan कंधे बैठकर सबरीमाला गए, लोगों ने उड़ाया मजाक बोले…
वह जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फ़िल्म ‘जर्सी’ में दिखने वाले हैं। इससे पहले वह फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं।
इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का हैं। वह मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर काम कर चूके हैं ।
महाभारत’ सीरियल के ‘सकुनी मामा’ को आज सब कोई जानते हैं। शकुनी का किरदार में दिखने वाले गुफी पेंटल भी भारतीय सेना में कैप्टन के तौर पर सेवाएं दे चुके।
दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी साहब के गीत आज भी लोगों को पसंद आती हैं। के ज़हन में जिंदा है। आपकों यह बता दे, इन्होंने भी गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में काम कर चूके हैं।
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता बिक्रमदीत कंवरपाल को आप ‘पेज 3’, ‘डॉन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘मर्डर 2’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई फिल्मों बड़े फिल्मों में अभिनय करते देख चुके हैं। वह भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर रह चूके हैं।
बॉलीवुड में 40 से 60 के दशक के बेहतरीन अभिनेता रहमान को लोग आज भी उनके फिल्म चौदवीं का चांद (1960), साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962), दिल ने फिर याद किया (1966) और वक़्त Waqt (1965) जैसी कई फिल्मो के लिए याद करते हैं। पर आपकों बता दें, उन्होंने ‘रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स’ में अपनी सेवाएं अदा कर चूके हैं।