Star Health Senior Citizen Red Carpet: स्वास्थ्य हमारे शरीर का अभिन्न अंग है! जिसके लिए ना जाने हम कितने उपाय, उपचार सब करते हैं! लेकिन क्या हम अपनी हेल्थ के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं करवा सकते! दरअसल मार्केट में बहुत सी कंपनियों के अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) उपलब्ध है जिसके चलते हम सोच ही नहीं पाते कि हम किस कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ले! आज हम आपको बताने जा रहे एक ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में! जिस में प्रवेश करने का समय भी एक बुजुर्ग या वृद्धावस्था के लिए बेहद जरूरी है!
पॉलिसी में स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कारपेट (Star Health Senior Citizen Red Carpet) नाम से एक हेल्थ इंश्योरेंस चलाया है! जिसके चलते बुढ़ापे में आपको काफी ज्यादा लाभ हो सकता है! तो चलिए जानते हैं पॉलिसी बाजार का स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कारपेट (Star Health Senior Citizen Red Carpet) के बारे में-
स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कारपेट (Star Health Senior Citizen Red Carpet) क्या-क्या सुविधा दे रहा है
यह हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पॉलिसी 60 से 75 वर्ष के लोगों के लिए बनाई गई है! जिसका सबसे अच्छा टर्निंग प्वाइंट यह है कि स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कारपेट (Star Health Senior Citizen Red Carpet) में प्रवेश करने की आयु 75 वर्ष तक बढ़ा दी गई है!
इस पॉलिसी के तहत विशिष्ट बीमारियों में जैसे ब्लड शुगर, बीपी (ब्लड प्रेशर), रक्त यूरिया जैसी बीमारियों की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर 10% की छूट का लाभ उठाया जा सकता है! इसके साथ साथ इन बीमारियों पर डिस्काउंट का लाभ भी कमाया जा सकता है! यह तब होता है जब इंश्योरेंस कर्ता (यानी जिसके नाम इंश्योरेंस है) यदि वह खुद घोषणा करता है! की पिछली बार रिन्यूअल नहीं किया गया है! तो ऐसे में इंश्योरेंस कर्ता डिस्काउंट का लाभ भी ले सकता है!
स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कारपेट (Star Health Senior Citizen Red Carpet) पॉलिसी में किसी भी प्रकार के मेडिकल जाँच की कोई आवश्यकता नहीं है! पॉलिसी में आपातकाल एंबुलेंस के शुल्क भी शामिल है! इसके साथ साथ घरेलू उपचार को भी कवर किया गया है!
स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कारपेट (Star Health Senior Citizen Red Carpet) में आपको आईसीयू खर्च, नर्सिंग खर्च, सर्जन शुल्क, सलाहकार शुल्क, एनेस्थेटिस्ट और विशेषज्ञ शुल्क, रक्त लागत, ऑक्सीजन, पेसमेकर, दवा की लागत और नैदानिक परीक्षण के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के सभी खर्चो का कवर दिया जाता है! जिसमें आपको डे केयर की सुविधा भी दी जाती है! और धारा 80-D के तहत कर (TAX) का लाभ भी दिया जाता है!