लोगों के मुंह से अक्सर सुना जाता है कि उनका गांव है उनकी पहचान है और लोग जहां भी जाते हैं उनकी पहचान उनके गांव और उनके घर से ही होती है और हम अपने गांव के विषय में हर जगह बड़े गर्व से बताते हैं लेकिन इस पृथ्वी पर एक ऐसा गांव भी मौजूद है जिसका नाम लेने से उस गांव के निवासी भी शर्मिंदगी महसूस करते हैं और जल्दी अपने गांव का नाम नहीं लेना चाहते हैं. बता दें कि इस गांव के नाम बदलने की कितनी बार कोशिश भी की गई है. ये भी पढ़े- कियारा आडवाणी हो गई Oops मोमेंट का शिकार, वीडियो सामने आते ही फैंस के मुंह से निकला- ओह्ह
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या नाम हो सकता है किसी गांव का जिसे लेने से लोग कतराते हो. बता दें कि इस गांव का नाम है “FUCKE”. यह गांव स्वीडन में मौजूद है और इस गांव का नाम सार्वजनिक रूप से लिखना या बोलना स्वीडन में गलत माना जाता है और इस गांव के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर सेंसरशिप भी लगा हुआ है. बता दें कि अगर इस नाम को आप सोशल मीडिया पर लिखेंगे तो आपकी आईडी भी ब्लॉक हो सकती है. यही सब कारण है कि यहां के लोग अपने गांव का नाम बदलना चाहते हैं और ग्रामीणों ने कई बार याचिका भी डाली है.
बता दें कि स्वीडन में किसी स्थान के नाम बदलने का तरीका यही है की Cultural Environment Act के तहत इसका नाम बदला जाए और संस्कृति विभाग सभी तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए निर्णय ले.
बताते चलें कि यहां के लोगों का मानना है कि गांव में खुशहाली और शांति भी है मगर इस गांव के नाम के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है और कभी-कभी शर्मिंदगी भी. लोगों का कहना यह भी है कि वह अपने गांव का नाम सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक रूप से नहीं लिख पाते हैं और अपने आप को मजबूर पाते हैं. हम लोगों ने यह पढ़ा है कि नाम इतिहास से जुड़े होते हैं लेकिन बता दें कि कुछ नाम ऐसे होते हैं जो परेशानी खड़ा कर सकते हैं.