अयोध्या का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, अयोध्या पर योगी ने मायावती और अखिलेश के लिए कही कड़ी बात

योगी सरकार ने अयोध्या का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया। ये अवसर था दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू तट के निकट पांच लाख 51 हजार दीये जलाने का, जिसके बाद ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर चुप्पी तोड़ी और इशारों ही इशारों में मायावती और अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

दीपोत्सव के दौरान लोगों को अयोध्या से संबोधित कर रहे योगी आदित्यनाथ यहां भी राजनीति करने से नहीं चूके। उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती दोनों की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें तो अयोध्या का नाम लेने से ही डरती थीं। वो बोले कि कोई यहां आता ही नहीं था। योगी बोले कि इसके उलट वो अपने ढाई साल के कार्यकाल में दर्जनों बार यहां आ चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर मोदी की तारीफ भी की और बोले कि इस सरकार में बिना किसी भेदभाव के कार्य हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर किसी ने छेड़ने की कोशिश की तो छोड़ता भी नहीं है। आपको बता दें कि यूपी के अयोध्या में लगातार तीसरे साल भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …