जियो फ्री कॉल सुविधा बंद: रिलायंस जियो अभी तक फ्री सेवा दे रहा था! जियो ने अभी तक नेट के साथ साथ फ्री कालिंग भी दी! लेकिन जियो अब फ्री कालिंग बंद कर रहा है! जियो ने उपभोक्ताओ को तकड़ा झटका दिया है! अब अन्य किसी नेटवर्क पर जियो से कॉल करने पर 6 पैसे/मिनट की दर से शुल्क लगेगा! बुधवार को कम्पनी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब कालिंग का शुल्क लिया जायेगा! इसके साथ कम्पनी ने कहा कि इसकी भरपाई के लिए उपभाक्ताओं को बराबर का डेटा भी देंगी!
कम्पनी ने कहा कि जब तक किसी कम्पनी को अपने उपभाक्ताओं के द्वारा किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के एवज में भुगतान करना होगा, जब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जायेगा! आगे जियो का कहना है कि अगर आप जियो के नेटवर्क से जियो या लैंडलाइन पर कॉल कर रहे है तो आपसे कोई भुगतान नहीं किया जायेगा! यानी साफ़ लफ्ज़ो में कहे तो जियो टू जियो फ्री, जियो टू लैंडलाइन फ्री और बाकि अन्य नेटवर्क पर चार्ज लगेगा!
इसके साथ जियो कम्पनी का कहना है कि अगर आप व्हाट्सप्प या अन्य ऑनलाइन कालिंग करते है तो वह भी फ्री है! और इनकमिंग कालिंग फ्री सेवा रहेगी! मतलब कॉल किसी भी नेटवर्क से आये वह मुफ्त होगी!
ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (IUC) को 2017 में 14 पैसे को घटाकर 6 पैसे कर दिया था! ट्राई का कहना था कि इसे जनवरी 2020 तक खत्म कर दिया जायेगा! जिसके चलते अब ट्राई ने परामर्श जारी किया है कि कंपनी पहली बार उपभोकताओ से कालिंग के पैसे लेंगी (जियो फ्री कॉल सुविधा बंद)!