दिल्ली, इंडियावायरलस: अमित शाह के बारे कुछ दिलचस्प तथ्य, अमित शाह 2014 में भाजपा के अध्यक्ष और वर्तमान सरकार में गृहमंत्री है! अमित शाह का पूरा नाम अमित अनिलचंद्र शाह है! राजनीति में अमित शाह की एक अलग पहचान है! अमित शाह अपनी कूटनीतियों की वजह से जाने जानते है, जिसके चलते अमित शाह भाजपा पार्टी का चाणक्य भी कहा जा है! लेकिन उन्हें ये पद आसानी से प्राप्त नहीं हुआ! इसके लिए अमित शाह कठिन परिश्रम किया है! तो आइये बताते है आपको अमित शाह के बारे कुछ दिलचस्प तथ्य:
अमित अनिलचंद्र शाह का कोई बैकग्राउंड पोलिटिकल ताल्लुक नहीं है! उनके पिता एक बिजनेसमैन है जिनका नाम अनिल चंद्र शाह है! PVC पाइप का बिजनेस करते है! अमित शाह ने बायोकेमेस्ट्री से बैचलर डिग्री की है!
शाह के छोटी उम्र में ही आरएसएस को ज्वाइन कर लिया था! 1986 में भाजपा को ज्वाइन किया था!
गुजरात के गांधीनगर की सीट पर 1991 में जब लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ रहे थे तो शाह ने उनका प्रचार प्रसार का काम किया! 1996 में भी शाह ने स्व. अटल विहारी वाजपई के चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत की!
अमित शाह से जुड़े तथ्य –
1 अहमदाबाद के मनसा स्थित इलाके में अमित शाह का पुश्तैनी घर है!
2 उनकी माता कुसुम्बा ने अपने बेटे को विरासत में एक लाइब्रेरी दी थी! जिसमे गीता, बाइबिल, कुरान आदि हजारो पुस्तक थी!
3 अपनी माँ से खादी पहनने की प्रेरणा मिली जिसे अमित शाह आज तक निभा रहे है!
4 काफी कम उम्र से ही अमित शाह डायरी लिख रहे है जो शौक आज भी बरकरार है!
5 लोगो का मानना है कि अमित शाह का देश के पीएम मोदी के साथ एक खास लगाव है! जिसके चलते 1990 में भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बनेगे!
6 अमित शाह फ़र्ज़ी घुश्पेठ के केस में एक बार जेल भी जाना पड़ा था! जहाँ उन्होंने गीता पढ़ी और बाकि कैदियों को भी पढ़ाई!
7 अमित शाह मीडिया से हमेशा दूर रहते है! वे ज्यादा मिडिया को पसंद नहीं करते!