दिल्ली, इंडियावायरलस: अगर हम किसी बीमा कंपनी की बात करते है तो दिमाग में सबसे ख्याल भारतीय जीवन बीमा (LIC) कंपनी आता है! यह बीमा कंपनी समय के साथ साथ तरह तरह की पॉलिसी देती है! ऐसे ही कुछ इस बार भी LIC लेकर आया है जबरदस्त पॉलिसी! जिस स्कीम का नाम है जीवन उमंग बीमा योजना! जो बच्चे से लेकर 55 साल तक के लोगो के लिए है! चलिए बताते है आपको LIC की इस योजना के बारे में?
जीवन उमंग बीमा योजना LIC की तरफ से आयी गयी एक और अच्छी स्किम है! इसका लाभ बच्चो से लेकर 65 साल तक के लोग ले सकते है! इसमें बीमा कवर आपको 100 सालो के लिए मिलता है! अगर किसी वजह LIC जीवन उमंग बीमा के होल्डर का निधन हो जाता है तो उसके परिजनों को वह राशि मिल जाएगी!
बता दे कि LIC के जीवन उमंग बीमा में 15, 20, 25 और 30 सालो तक के विकल्प दिए गए है! आप अपनी मर्जी से कोई भी विकल्प चुन सकते है! जब आपको बीमा कवर रिटर्न मिलता है तो 8% ब्याज के साथ मिलेगा! बता दे कि 100 साल की उम्र होने पर, पॉलिसीधारक को बीमित राशि + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाएगा!
LIC के जीवन उमंग बीमा की ज्यादा जानकारी के लिए आप आपने नजदीकी LIC ऑफिस या LIC एजेंट्स से संपर्क करे!