भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया एक ऐसा मैच जिस में लगे थे 7 शतक

दिल्ली, इंडियावायरलस: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज (IND VS SA Test Match) का आगाज हो चुका है! भारत ने पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की और एक विशालकाय लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रख दिया! भारत ने शुरू में बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने शानदार सदके पारी खेली! दोनों ने शुरुआत काफी अच्छी की जिसके चलते भारत एक विशालकाय स्कोर्ड तक पहुंच सका! लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे मैच के बारे में जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था! जिसमें कुल मिलाकर मैच के अंदर 7 शतक लगे थे! तो आइए जानते हैं इस मैच के बारे में!

यह मैच सन 2010 में हुआ था! जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी की! मैच में भारत ने 6 विकेट खोकर 643 रन बनाए और पारी घोषित की! इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चार दिग्गज बल्लेबाजों के बल्लू से शतक निकले! जिसमें वीरेंद्र सहवाग, एम एस धोनी, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर शामिल है!

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 163 रन की पारी खेली, सचिन तेंदुलकर ने 106 रन की पारी खेली, वीवीएस लक्ष्मण ने 143 रन की पारी खेली और अगर उस समय रहे कप्तान एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने भी 132 रन की शानदार पारी खेली थी!

बता दे यह मैच था जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 4 शतक लगाए! लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका भी पीछे नहीं रहा! उसने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 3 शतक लगाए! जिसके चलते यह मैच काफी रोमांचकारी हो गया था! लेकिन आपको बता दें साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 296 रन पर ऑल आउट हो गई थी! और साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 290 रन पर खत्म हो गई!

साउथ अफ्रीका की तरफ से खेले गए दोनों पारियों में हसीम अमला ने पहली और दूसरी दोनों पारी में शतक लगाया! वही अल्वीरो पीटरसन ने भी शतकीय पारी खेली! हसीम अमला के दोनों पार्टियों में शतकों की वजह से उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया! लेकिन इतनी मेहनत करने के बावजूद भी साउथ अफ्रीका यह मैच नहीं बचा पाई थी!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …