अगर आप प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, और आपकी जनरल नॉलेज विषय की पढ़ाई पूरी नही है, तो आप भारी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज परिक्षा देने वाले उम्मीदवारों को जिस विषय से सबसे ज्यादा डर लगता है वह जनरल नॉलेज विषय है, इसके पीछे की वजह है इस विषय का कोई निश्चित सिलेबस न होना और इसमें देश विदेश की प्रमुख घटनाओं, इतिहास, भौगोलिक स्थिति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति, विज्ञान और खेलकूद से जुड़े प्रश्नों का शामिल होना। आज हम इस पोस्ट कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ये भी पढ़े- जब बॉलीवुड के इस एक्टर ने हनीमून पर ही अपनी पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क पी लिया, दुनिया को पता चलते ही मचा हंगामा
सवाल 1- ‘भारतरत्न’ पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे? जवाब- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (वे भारत के पहले उप राष्ट्रपति हैं)
सवाल 2- लैंड ऑफ राइजिंग सन किस देश को कहा जाता हैं? जवाब- जापान
सवाल 3- कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? जवाब- चीन ( इसका आविष्कार करने वाले शख्स चीन के रहने वाले Cai Lun थे).
सवाल 4- कोरोना वायरस को COVID-19 नाम किसने दिया है? जवाब- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO).
सवाल 5- राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है? जवाब- 24 जनवरी (इसी दिन साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी).
सवाल 6- पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है? जवाब- लोहा और निकेल.
सवाल 7- बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे? जवाब- ‘बाणभट्ट 7वीं शताब्दी के संस्कृत गद्य लेखक और कवि थे. वह राजा हर्षवर्धन के आस्थान कवि थे. उनके दो प्रमुख ग्रंथ हैं: हर्षचरितम् तथा कादम्बरी.
सवाल 8- सचिन तेंदुलकर ने जनवरी 2011 में टेस्ट क्रिकेट में 51वां शतक किस देश के विरुद्ध बनाया ? जवाब- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ.
सवाल 9- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ? जवाब- तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से.
सवाल 10- ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है ? जवाब- पत्रकारिता, प्रेस और समाचार को कहा जाता है.