भले ही बॉलीवुड के कलाकार इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने आते हैं लेकिन यहां आकर हर किसी का हर किसी कलाकार के साथ कोई ना कोई कनेक्शन बन जाता है। कोई बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं तो कोई दुश्मन। ये भी पढ़े- जब बॉलीवुड के इस एक्टर ने हनीमून पर ही अपनी पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क पी लिया, दुनिया को पता चलते ही मचा हंगामा
यही नहीं बल्कि इस बॉलीवुड का हर एक कलाकार इस बॉलीवुड में एक फैमिली रहता है सुख दुख में आते हैं। नहीं अगर बात करें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तो एक्टर ने फिल्म “दीवाना” से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।
अपनी पहली फिल्म में ही एक्टर हो कामयाबी मिली। और फिर इसके बाद “दिल आसान है”,“ डर”,“ बादशाह” और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जैसी फिल्मों से शाह रुख खान एक्टर से सुपरस्टार बन गए।
आज के इस पोस्ट फिल्म‘ दिल आसान है’ से जुड़ी एक बात आपसे सांझा करते है। आपको बता दें की उनकी फिल्म दिल आसान है मैं बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उन्हें काम करने का मौका दिया था।
हेमा मालिनी शाहरुख खान को ‘फौजी’ सीरियल में देखकर काफी इंप्रेस हो गई थी और फिर ऐसे में उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान को कष्ट करने का फैसला किया था। अपने एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी खुलासा किया था कि फिल्म की रिलीज के कुछ साल बाद किंग खान उनसे कैसा व्यवहार करते थे।
दरअसल रेडिफ को दिए गए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी से जब पूछा गया था कि , ‘ क्या सफलता मिलने के बाद या दिल आसान है की रिलीज के कुछ सालों बाद शाहरुख खान के बर्ताव में कुछ बदलाव आया था ?’
इस सवाल का जवाब देते हुए हेमा मालिनी कहा था की, ‘ शाहरुख बिल्कुल पहले की तरह ही बहुत ही अच्छे और शासन लड़के की तरह पेश आते हैं।’
शाहरुख के व्यवहार के बारे में बताते हुए हेमा ने कहा कि,“ वह भी मेरे पास आते हैं और मेरा और मेरा अभिवादन करते हैं वह वाकई में बहुत प्यारे हैं।’
बता दे कि फौजी में शाहरुख खान हेमा मालिनी को काफी पसंद आ गए थे लेकिन शाहरुख खान से मिलने के बाद हेमा मालिनी उन्हें कास्ट करने के लिए कंफ्यूज हो गई थी।
सेमी अग्रवाल अग्रवाल के उत्सव में दिए गए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने यह भी बताया था कि, जब इस फिल्म में उनको कर उनके कास्टिंग को लेकर हेमा ने शाहरुख को फोन किया था तो शाहरुख खान को यकीन नहीं हो रहा था कि ड्रीमगर्ल ने उन्हें फोन किया है।
इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि,“ मैंने ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ में शाहरुख को देखा था ।
मुझे उनका फोन नंबर मिला और मैंने उनसे बात करनी चाहिए शुरुआत में तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैंने उन्हें फोन मैं उन्हें फोन कर रही हूं।
हेमा मालिनी ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा उन्होंने मेरा फोन नंबर लिया और दोबारा मेरे पास कॉल की ऐसे में मैंने उनसे बात की। 2 दिनों के बाद वह मुझसे मिलने आए मैंने शाहरुख को अपने घर पर बुलाया था और धरम जी से भी मिलवाया था ।”
बता दे कि ऑडिशन के वक्त हेमा मालिनी शाहरुख खान के बाल और उनके बोलने के अंदाज से परेशान हो गई थी बाद में एक्ट्रेस ने खुद ही किंग खान के बाल सेट पर बनाए थे।