दिल्ली, इंडियावायरलस: इन दिनों भारत में आई मंदी को लेकर सरकार तमाम कोशिशे करने में लगी हुई कैसे इस मंदी को घटाया जाए! जिस के चलते देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की इकॉनमी को मजबूत करने की भरपूर कोशिश कर रही है! सीतारमण का कहना कि आर्थिक मंदी की स्थिति सुधर रही है! उन्होंने कहा कि देश में ये समय त्योहारों का है तो ऐसे खपत बढ़ेगी! और दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियां अपनी पटरी पर लौट आएगी!
निर्मला सीतारमण के द्वारा बैठक होने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने नकदी की समस्या के बारे में नहीं सुना! परन्तु आर्थिक मंदी में तो नकदी की तंगी को बड़ी अड़चन माना जा रहा है!
वित्त मंत्री ने निजी बैंकरों के हवाला से कहा कि वाहनों की बिक्री में गिरावट चक्रीय है! सीतारमण ने कहा कि सस्ते मकानों की योजना के लिए ऋण की अच्छी मांग है! बैंकरों ने इसकी सीमा 45 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की मांग की है!
बैठक के बाद वित्त सचिव ने कहा कि ऋण देने के लिए निजी क्षेत्र के बैंक भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ 400 जिलों में खुले में बैठकर ऋण वितरण कार्यक्रम से जुड़ेंगे!
इसके तहत 250 जिलों में पहले चरण का संपर्क अभियान तीन से सात अक्टूबर 2019 तक आयोजित होगा!