सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की बेगम नहीं है किसी हुर से कम, जानिए इनके बारे में

दिल्ली, इंडियावायरलस: अगर कहीं बात हो शान-औ -शौकत की तो आपके मन में एक नाम जरूर आएगा! वो है सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का! जिनके चर्चे सऊदी में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में है! उनकी लाइफ स्टाइल से हर कोई उनका दीवाना है! सऊदी अरब के सलमान प्रशस्ति पत्र के प्रथम उप प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे कम उम्र के रक्षामंत्री है! वे अपने पिता राजा सलमान के सिंहासन के उत्तराधिकारी शक्ति के रूप में वर्णित किये गये और 21 जून 2104 को उनका राज्याभिषेक किया गया!

युवराज मौहम्मद बिन सलमान अपने पिता के सिंहासन के लिए वारिस बनाने तथा राजा सलमान के सभी पदों से पदच्युत होने के बाद राज सिंहासन पर नियुक्त हुए!

मोहम्मद बिन सलमान अल सौद जेद्दा में 31अगस्त 1985 को पैदा हुए थे! वह अपने तीसरे पिता राजा सलमान और माँ फाहदा बिन फलाह के बेटे है! फाहदा बिन फलाह अल अजमान जनजाति के पूर्व शाह रखन बिन हिथलयन की पोती है!

युवराज मोहम्मद अपने भाई-बहनो में सबसे बड़े है! सऊदी अनुसंधान और विपणन समूह के पूर्व अध्यक्ष तुर्की बिन सलमान के भाई है! इन्होने राजा सउद विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी!

इसके साथ हम आपको सलमान की पत्नी के बारे में बताने जा रहे है! जिसके चलते मोहम्मद बिन सलमान के लिए तरह तरह की बाते सामने आई है!

बता दे कि उनके यहाँ काम करने वाले एक ब्रिटिश नागरिक ने मोहम्मद बिन सलमान के बारे में बहुत से राज खोले है! मोहम्मद बिन सलमान की शादी उन्ही की कजिन के साथ हुई थी! जिनका नाम- सारा बिंट मशहूर बिन अब्दुल्लाजीज है!

क्राउन प्रिंस की पत्नी सारा हमेशा ही पर्दे में रहती है! कहा जाता है कि सारा बींट बेहद ही खूबसूरत महिला है! पब्लिक इवेंट में भी उन्हें बहुत कम बार देखा गया है यहाँ तक कि इंटरनेट पर भी उनकी मात्र एक ही फोटो है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …