दिल्ली, इंडियावायरलस: पूरी दुनिया ने मोदी के वर्चस्व को अमेरिका की स्टेज से देखा! जहाँ कल मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में कहा! उनकी इस अदा का दीवाना हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरा विश्व बन चूका है! ट्रंप और मोदी की दोस्ती एक बार फिर दुनिया के सामने आयी! अमेरिका के मंच से दोनों ही देश के नेता ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े लफ्ज़ो का इस्तेमाल किया! पीएम मोदी ने भी बिना नाम लिए पाकिस्तान पर करारा निशाना साधा!
पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 और 26/11 करने वाले लोगो का ठीखाना एक ही है! लेकिन वही भारत में पीएम मोदी के कर्यक्रम से पहले राहुल गाँधी ने एक बयान जारी किया था, जिस पर एंकर रोहित सरदाना ने अपनी प्रयिक्रिया दी है!
हाउडी मोदी कार्यक्रम राहुल गांधी को पसंद नहीं आया है! इसी वजह से उन्होंने इस इवेंट पर ही सवाल उठा दिए हैं! राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा है कि हाउडी मोदी विश्व का सबसे महंगा कार्यक्रम होने जा रहा है!
उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि मिस्टर मोदी अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है, लगता है ज्यादा अच्छी नहीं चल रही है! राहुल बोले कि कोई भी इवेंट अर्थव्यवस्था की सच्चाई को छिपा नहीं सकता है!
अमेरिका में होने जा रहे हाउडी मोदी कार्यक्रम पर राहुल के सवाल उठाते ही एंकर रोहित सरदाना भड़क उठे! उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “हाउडी मोदी, राहल क्रोधी! दुनिया को रगड़ा, घर में झगड़ा!”
रोहित सरदाना ने लिखा है कि मोदी के मेगा शो से पहले राहुल का तंज! वहीं विपक्ष के लिए रोहित सरदाना ने लिखा कि “अमेरिका में जय, विपक्ष में भय क्यों है!”
हाउडी मोदी, राहुल क्रोधी!
दुनिया को रगड़ा, घर में झगड़ा?
इधर चुनाव का ऐलान, उधर मोदी का सम्मान.
मोदी के मेगा शो से पहले राहुल का तंज.
अमेरिका में जय, विपक्ष में भय?
दंगल, 5PM, @aajtak पर. pic.twitter.com/pJnTxHJs8J— रोहित सरदाना (@sardanarohit) September 21, 2019