दिल्ली, इंडियावायरलस: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में नरेंद्र मोदी का डंका बज चूका है! बीते रविवार की रात अमेरिका में मोदी-मोदी की आवाज गूंजते हुए पुरे विश्व ने सुनी! सकी वजह थी हाउडी मोदी कार्यक्रम जिसको पीएम मोदी के लिए आयोजित किया गया था! इसमें 50 हजार अमेरिकी भारतीयों ने हिस्सा लिया! इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे थे! ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने भी दमदार बयान दिया! हम आपको उनके तीन बयानों के बारे में बताते हैं जिनसे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया! इनमें दूसरा वाला बयान तो सबसे धमाकेदार रहा!
मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में सबसे पहला दमदार बयान भारत के सिस्टम में सुधार पर दिया! उन्होंने बताया कि पहले जो पासपोर्ट महीनों में बनता था, वो अब एक हफ्ते में घर आ जाता है!
मोदी बोले कि पहले लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे! उन्होंने पांच साल में करीब 100 फीसदी लोगों की पहुंच बैंक तक पहुंचा दी! मोदी के इस बयान पर लोगों ने जमकर ताली बजाई!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरा बयान तो सबसे धमाकेदार दिया! उन्होंने अपने बयान में परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधा! मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि एक देश है जिसको भारत से सबसे ज्यादा दिक्कत है!
वो भारत को बदनाम करने की कोशिश करता है! उन्होंने इशारों में इमरान खान के लिए भी कहा कि वो खुद अपना देश नहीं संभाल पा रहे हैं!
पीएम मोदी ने तीसरा बयान भी बेहद दमदार दिया! उन्होंने अपने भाषण में अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा! कि 70 साल से चल रही इस धारा को उनकी सरकार ने विदाई दे दी!
इसके साथ ही मोदी बोले कि अब कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ही हो गया है! मोदी के इस बयान पर वहां मौजूद 50 हजार लोगों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया!