दिल्ली, इंडियावायरलस: अमेरिका में आज मोदी-मोदी की आवाज गूंजने को बेक़रार है! आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में पहुंच गए है! जहा हाउडी मोदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है! कार्यक्रम से पहले ही वहा बैठके करनी शुरू कर दी है! मोदी कश्मीरी पंडितो से लेकर ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ तक मुलाकात भी कर चुके है और साथ देश के साथ बड़ा समझौता भी कर लिया!
एक तरफ जहाँ आज भारत के लोकप्रिय नेता के लिए अमेरिका में मोदी-मोदी की आवाजे सुनने को मिलेगी! वही दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क का सच भी सामने आ गया है!
बता दे कि भारत ने नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाने के लिए पाकिस्तान से एयर स्पेस की इजाजत मांगी थी! लेकिन पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस देने से साफ़ मना कर दिया था! इस फैसले पाकिस्तान पहले ही विरोध जता चूका है!
जिसके कारण भारत ने पाकिस्तान के इस फैसले पर उसकी निंदा भी की थी! लेकिन अब पाकिस्तान को एक और झटके का सामना करना पड़ गया है!
मोदी का अमेरिका दौरा पाकिस्तान की पोल पट्टी खोल बैठा! जिसके चलते पाकिस्तान का सच सामने आया है! आपको बता दे कि नरेंद्र मोदी के अमेरिका के ह्यूसटन पहुंचते ही बड़ी संख्या में सिंधी, बलोच और पख्तून समूह के प्रतिनिधि ह्यूस्टन में एकत्रित गए!
वे अब ट्रम्प और मोदी से गुहार लगते हुए नजर आये कि हमे पाकिस्तान और आईएसआई के जुल्मो से आज़ादी दिलाई जाये! उन इकट्ठे हुए लोगो का कहना है कि पाकिस्तान में उनके समुदाय का मानवाधिकार हनन किया जा रहा है!