सोशल मीडिया लोग सोनाक्षी पर तरह-तरह के मीम बना रहे हैं, अमिताभ ने कहा “आपकी फॅमिली में ज्यादातर नाम रामायण पर ही रखे गए है, फिर भी नहीं संजीवनी हनुमान किसके लिए लाये

दिल्ली, इंडियावायरलस: “कौन बनेगा करोड़पति” काफी चर्चित सीरियल है! जिसमें जाने के बाद ना जाने कितनो की जिंदगी बदल गयी! अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट इस सीरियल को काफी उपलधियाँ प्राप्त है! परन्तु जो आम लोग इसमें पूछे गए प्रश्नो के सवाल देते है क्या वे हमारी बॉलीवुड की इंडस्ट्री के सितारों को मालूम है? चलिए बताते है क्या हुआ हमने ऐसा सवाल क्यों रखा?

दरअसल हाल ही में “कौन बनेगा करोड़पति” में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आई! जिसके चलते उनके सामने एक सवाल रखा गया! सवाल भी ऐसा शायद हर एक हिंदुस्तानी को उसका जवाब मालूम हो! अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि “हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आये थे!” सवाल आते ही सोनाक्षी सिन्हा चुप हो गयी! उन्हें इसका जवाब मालूम ही नहीं था! उन्होंने अपनी लाइफलाइन का प्रयोग किया! एक्सपर्ट से सलाह मांगी!

ऐसे में सोनाक्षी का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मजाक बनाया जा रहा है! इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ ने भी चुटकी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी! अमिताभ ने कहा “आपकी फॅमिली में ज्यादातर नाम रामायण पर ही रखे गए है! आपके अंकल का नाम राम, लक्ष्मण, भरत हैं और आपके भाई लव-कुश और पिता का नाम शत्रुघ्न है!”

https://twitter.com/BeingAbhishkk/status/1175131845610082304

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …