दिल्ली, इंडियावायरलस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका दौरे पर जाएंगे! मिली हुई जानकारी के चलते अमेरिका ह्यूस्टन शहर में आज मोदी के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया! अमेरिका में आयोजित इस कार्यक्रम का नाम हाऊडी मोदी रखा गया! कार्यक्रम को लेकर देश में और अमेरिका में भी काफी चर्चाए हो रही है! बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इस कार्यक्रम में सिद्धत करने वाले है! साथ में ही 50 हजार भारतीय लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले है! परन्तु नरेंद्र मोदी ने अमेरिका जाने से पहले धमाकेदार कदम उठाया है और बड़ी खुसखबरी दी है!
जिस कर्यक्रम की चर्चा हो रही है वह 22 सितम्बर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी के नाम से आयोजित किया जायेगा! पूरी दुनिया की नजर आज मोदी के ऊपर टिकी हुई है! वही दूसरी ओर, मोदी को इस कार्यक्रम में जाने के लिए पाकिस्तान ने एयर स्पेस भी देने से मना कर दिया!
नरेंद्र मोदी एक धमाकेदार फैसला लिया है! जिसके चलते मोदी ने देश की कंपनियों को तोहफा दिया है! जोकि उनके लिए बड़ी खुशखबरी है! सरकार के इस फैसले से कंपनियों को राहत मिली है!
दरअसल, सरकार ने मिनिमम अलटरनेट टैक्स हटाने का फैसला किया है! मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कंपनी मिनिमम अलटरनेट टैक्स से निजात हो गयी! इसके तहत कंपनियों को टैक्स पे करना होता था! लेकिन अगर अब कंपनी को घाटा हो रहा है तो उसे टैक्स नहीं देना पड़ेगा!
अच्चानक हुए इस फैसले के बाद शेयर मार्किट में उछाल देखने को मिला है! शेयर बाजार में सीधे 1300 अंक का उछाल लगा है!