दिल्ली, इंडियावायरलस: कश्मीर फिलहाल देश सुर्ख़ियों में बना हुआ है! केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला, 370 हटाने के बाद से राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय सभी देशो की नजर कश्मीर पर ही है! 370 को खत्म करने के बाद, देश के कुछ नेताओ ने सरकार के फैसले का विरोध भी किया! जिनमे महबूबा मुफ़्ती से लेकर राहुल गांधी के साथ साथ देश के बड़े बड़े नेता भी शामिल है! परन्तु अब थोड़ा सा मामला बदल गया है क्योकि कश्मीर से 370 हटने के बाद पीओके पर कयास लगाई जाने लगी है! देश का बड़े से बड़ा नेता पीओके को भारत में शामिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है!
हाल ही में कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मालिक ने देशवाशियों से आग्रह किया था कि कश्मीर के लोगो के साथ प्यार और सम्मान की भावना रखे! कश्मीर छात्रों पर भी मालिक ने कहा था कि उनकी मदद करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है!
गवर्नर ने कहा कि “मैं पिछले 10-15 दिनों से देख रहा हूँ कि पीओके को हाशिल करने के लिए हमारे नेता हमला करके लेने की बात कर रहे है!” परन्तु “मेरा मानना है कि जब पीओके हमारा अगला टारगेट है तो क्यों ना उसे जम्मु-कश्मीर के विकास के आधार पर लिया जाए!”
सत्यपाल मालिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “अगर हम कश्मीरी को प्यार, सम्मान और उनके बच्चो को सुरक्षित रखने में कामयाब होते है, वहा विकास और समृद्धि ला सकते है! तो मैं गारंटी से कहता हूँ साल भर के अंदर ही पीओके में विद्रोह के बादल छा जायेगे!”
इससे कारण हम बिना किसी टकराव के पीओके को हाशिल कर सकते है! क्योकि ऐसे में खुद पीओके में रहने वाले लोग इस तरफ आने की मांग करेंगे!