दिल्ली, इंडियावायरलस: किसी का अकाउंट हैक होना तो आम बात है! लेकिन देश के प्रधानमंत्री का ये बात कुछ हजम नहीं होती! आखिर मामला क्या है! दरअसल पीएम मोदी ने मंगलवार को कोलकाता में रहने वाले एक लड़की को फॉलो किया! जिसके बाद ही तुरंत लड़की का अकाउंट हैक हो गया! लड़की ने दावा किया है कि पीएम मोदी द्वारा फॉलो करते ही कुछ समय बाद उसका अकाउंट हैक हो गया! जिस किसी ने भी हैक किया उसने उसके अकाउंट से लोगो के पास उलटे-सीधे मैसेज करना शुरू कर दिया! पीएम मोदी को भी हैकर्स ने नहीं बक्शा, उसने पीएम मोदी को भी मैसेज कर कश्मीर पर कुछ बाते लिख दी!
कोलकाता में रहने वाली इस लड़की का नाम सीमांतनी बोस है! लड़की ने अपने हैंडल के हैक होने की आपबीती सुनाई! लड़की का कहना है कि “कल जब मुझे प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर पर फॉलो किया गया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद जब मैं अपना ट्विटर स्क्रोल करने लगी तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है और लोगों को मैसेज किये जा रहे हैं!” इसके साथ साथ लड़की ने बताया कि मेरे अकाउंट से पीएम मोदी को मैसेज किया गया है! जिसमे लिखा गया था कि कश्मीर में आपने लोगो को 43 दिन से बंदी बनाकर रखा हुआ है!
कोलकाता की सीमांतनी ने लोगो का आगाह किया कि “मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया था! जिस किसी को भी मेरे अकाउंट से मैसेज गए मैं उन सबसे माफी मांगती हूं..खासतौर से पीएम मोदी से!”
सीमांतनी के अनुसार जैसे ही उनको पता चला कि उनका अकाउंट हैक हो गया है, वैसे ही उन्होंने ट्विटर को उसकी जानकारी दी! बुधवार को अकाउंट वापस मिल सका!
Yesterday PM Modi followed @SeemantiniBose. Last night hackers attacked her Twitter and send the prime minister DMs on Kashmir. https://t.co/QcvOJpx0gY
— Deep Halder (@deepscribble) September 18, 2019