दिल्ली, इंडियावायरलस: भारत और पाकिस्तान में लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है! पाक की तमाम कोशिशों पर हर बार भारतीय सेना पानी फेर देती है! इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ! पाकिस्तान हिंदुस्तान की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था लेकिन भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया! जिसके बाद सेना ने उस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया! जिसमे देखा जा सकता है कि बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपेठ करने की कोशिश को विफल कर दिया!
सेना के अनुसार पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे! लेकिन सेना इतनी मुस्तैद थी कि जैसे ही उन्हें भनक लगी तो घुसपैठियों पर एक के बाद ग्रेनेड दाग दिए! ये मामला 12-13 सितम्बर का बताया जा रहा है!
जब ये वीडियो शेयर किया तो उस पर भी इसी तारीख का जिक्र किया गया! बता दे कि भारतीय सेना के दुवारा एसएसजी और आतंकवादियों पर ग्रेनेड दागे गए! जारी हुए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि ब्लैक स्पॉट घुसपैठिए है!
देखे वीडियो भारतीय सेना के शौर्ये की झलक-
#WATCH Army sources: Infiltration or attempted BAT(Border Action Team) action by Pakistan on 12-13 Sept 2019, was seen&eliminated. In video, Indian troops can be seen launching grenades at Pak's SSG(Special Service Group) commandos/terrorists using Under Barrel Grenade Launchers. pic.twitter.com/KOnYJPWyV8
— ANI (@ANI) September 18, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी सेना ने एक वीडियो जारी किया था! ये वीडियो सेना के द्वारा 4 सितम्बर का है! जिसमे खुद आतंकियों का कबूलनामा था! जिसने पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने ला दिया था! इस वीडियो में आतंकी अपनी पहचान बताते नजर आ रहे थे! यह वीडियो लेफ्टिनेंट जनरल ने शेयर किया था!
#WATCH SRINAGAR: Indian Army releases confession video of two Pakistani nationals, who are associated with Lashkar-e-Taiba, and were apprehended on August 21. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/J57U3uPZBl
— ANI (@ANI) September 4, 2019