दिल्ली, इंडियावायरलस: मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर, एक नई उमंग जगाई है! कि जो 370 के साथ अब तक कश्मीर के लोगो को नहीं मिला, वह इसे समाप्त करने के बाद मिलेगा! अचानक से 370 हटाया गया तो पुरे देश जश्न का माहौल बन गया था! तो वही कुछ बड़े नेताओ को एकदम से हुए इस फैसले से धक्का भी लगा था! कश्मीर के इस फैसले के बाद पाकिस्तान तो पूरी तरह से तिलमिला उठा! जिसका असर अब तक देखने को मिल रहा है! पाकिस्तान और भारत के बीच जब से ही बयानबाज़ी चल रही है!
देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीओके को लेकर एक बयान जारी किया था! उनका कहना था कि पीओके भारत का हिस्सा है! एक दिन वह आएगा जब पीओके भारत देश के भौतिक अधिकार क्षेत्र में होगा! इतना नहीं बल्कि विदेश मंत्री ने कहा कि कश्मीर पर लोग क्या कहेंगे इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है!
क्योकि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है! और हमेशा से ही भारत की आंतरिक मामले में स्थिति मजबूत रही है और आगे भी रहेगी! जैसे देश के विदेश मंत्री का बयान जारी हुआ पाकिस्तान की तिलमिलाहट शुरू हो गई! और उसने भी बयान जारी किया, अपील की!
पाकिस्तान ने भारत के कश्मीर बयान पर आपत्ति जताई! उसने पीओके को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत के बयान पर गहन सोच विचार के आह्वाहन किया है! पाकिस्तान के अनुसार भारत के ऐसे बयानों से ओर तनाव बढ़ेगा! जिसे शांति और क्षेत्र की रक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकता है!
भारत के विदेश मंत्री के बयान पाकिस्तान के विदेश कार्यलय ने कहा कि “हम पीओके और पाकिस्तान को लेकर भारत के बयान की निंदा करते हो और इसे खारिज करते है!”