हाउसफुल-4 की लम्बी छोड़ी स्टार कास्ट, बड़े बड़े स्टार दिखाई देंगे इस मूवी में, देखे पूरी लिस्ट

Housefull-4 Star Cast: बॉलीवुड में एक बार फिर हसी का गुब्बारा फोड़ने के लिए हाउसफुल का अगला भाग जल्द ही सिनेमा घरो में आने वाला है! हाउसफुल मूवी के अबतक तीन पार्ट आ चुके है लेकिन सबसे ज्यादा रोमांचकारी पार्ट दर्शको को हाउसफुल-1 ही लगा है! तो अब एक बार फिर हाउसफुल अपना चौथा पार्ट लेकर लोगो के बीच होगा!

बता दे कि हाउसफुल का फोर्थ पार्ट इस दिवाली यानि 25 ऑक्टूबर को रिलीज़ होना है! अब तक इस मूवी सभी पार्ट ठीकठाक रहे है जोकि लोगो को मनोरजन कराने में भी सक्षम रहे है!

हाउसफुल मूवी में अभी तक सभी पार्ट्स में एक लम्बी छोड़ी स्टार कास्ट देखने को मिली है! यही इस मूवी की खासियत भी है! लेकिन अगर वही फिल्म और उसकी कहानी की बात करे तो हाउसफुल की कहानी कोई खास नहीं होती! इसमें सिर्फ दर्शको के मनोरजन के लिए मस्ती और धमाल होता है! इस बार हाउसफुल में लम्बी छोड़ी स्टार कास्ट डाल दी गयी है!

बता दे कि हाउसफुल-4 में काफी बड़े बड़े स्टार देखने को मिलेंगे! जिसमे कुछ पिछली फिल्मो के किरदार है तो कुछ नए किरदार भी दिए गए! रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, बोमन ईरानी और चँकिपांडय ये सब पिछली फिल्मो का भी हिस्सा रह चुके है जोकि इस बार भी दिखाई देंगे! इस बार नई एंट्री में बॉबी देओल, परेश रावल, जोनी लीवर, राजपाल यादव और सौरव शुक्ला दिखाई देंगे!

अगर बात करे तो फीमेल स्टार कास्ट की तो अब तक कि हर फिल्म में फीमेल स्टार कास्ट बदलती हुई नजर आयी है! ठीक ऐसा ही इस बार भी है! हाउसफुल-4 में कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर दिखाई देंगी!

इसके अलावा मुख्य भूमिका में रंजीत, प्रदीप रावत, राणा दग्गुबती, शरद केलकर, अमांडा रोसारियो और सुशांत अनुमोळु भी नजर आएंगे! एक गाने के कोमियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …