Bipin Rawat Said POK: भारत और पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है! क्योंकि भारत खुद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है! पहले तो पाकिस्तान बालाकोट से चिड़ा हुआ था, और बाद सरकार ने कश्मीर से 370 और 35A हटाकर उसको ओर चिड़ा दिया! जिसके चलते इन दोनों देशो में तनाव का माहौल बना है! लगातार इमरान खान पुरजोर कोसिश कर रहे है कि 370 पर कोई तो उसकी बात सुने! लेकिन उसे खाली हातो के सिवा अभी तक कुछ हाशिल ही नहीं हो पाया! अब उसे पीओके को लेकर चिंता है!
पीओके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा था हम वो भी लेंगे
जब से कश्मीर का मसला उठा है तभी से देश में एक ओर चर्चा अपने मुकाम पर है! कि पीओके को भारत ले लेंगा? ये चर्चा इतनी बढ़ चुकी कि जिसका असर पाकिस्तान में दिखाई दे रहा है!
खुद इमरान खान कबूल चुके है कि मोदी पीओके में बालाकोट से भी बड़ा कुछ करने वाला है! परन्तु वही आपको बता दे कि बढ़ती हुई पीओके की मांग के बीच देश के केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने अपने बयान में कहा था कि भारत का अगला अजेंडा पीओके है! इस बयान के बाद दोनों देशो में चर्चए जोरशोर पर है!
पीओके पर सेना अध्यक्ष ने दिया बयान
एक तरफ जहाँ दोनों देशो में पीओके को लेकर चर्चा हो रही है! वही दूसरी ओर भारत के सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने भी पीओके को लेकर बयान दिया है! उनका कहना है कि जब ऐसे मामले होते है तो फैसला सरकार करती है!
देश में जितनी भी संस्थाए है वो सरकार के आदेशों का पालन करता है! बिपिन रावत का कहना है कि सेना हमेसा तैयार है! सरकार का जो भी फैसला होगा सेना उसके लिए हमेसा तैयार है!