Mulayam Singh Support Azam Khan: आजम खान आजकल सुर्खियों में आए हुए! जिनके बचाव को लेकर पूरी सभा पार्टी उतर गई! वहीं अगर बात करें तो समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आजम खान के बचाव में उतर गए! आजम खान के बचाव में आंदोलन करने का ऐलान किया है! उत्तर प्रदेश से पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आजम खान पर हो रही कार्यवाही का विरोध करने के लिए पूरी तरह से आजम खान के समर्थन में उतर आए हैं! आपको बता दें कि रामपुर में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव अपनी हुंकार भरेंगे!
Mulayam Singh Support Azam Khan – धारा 144 लागू
वही आंदोलन को देखते हुए सिटी मैजिस्ट्रेट का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है! धरना प्रदर्शन आदि कुछ करने की इजाजत नहीं है! बता दें कि आजम खान, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते हैं! और आजम खान के ऊपर जमीन कबजाने, भैंस चोरी आदि मिलाकर लगभग 80 मामले दर्ज किए गए! जैसे ही आजम खान के ऊपर कार्यवाही शुरू हुई तो कहीं सपा कार्यकर्ता भी रामपुर छोड़ते हुए दिखाई दिए! ऐसे में आजम खान बिल्कुल अकेले से हो गए थे!
Mulayam Singh Support Azam Khan – पक्ष में उतने मुलायम सिंह यादव
जैसा की अभी हमने बताया आजम खान अकेले हो गए थे लेकिन वहीं मुलायम सिंह यादव ने उनकी बागडोर संभाली! उन्हें तो समर्थन के लिए मुलायम सिंह यादव आए! मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता और कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने की अपील की! ताकि वे आजम खान के पक्ष में आंदोलन कर सकें! जब मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आवान किया तो अखिलेश यादव खुद मैदान में उतर पड़े! उन्होंने रामपुर जाने का फैसला कर दिया! आपको बता दें अभी हाल ही में उपचुनाव होने है जिसकी वजह से राजनीति गरम हो सकती है!
Mulayam Singh Support Azam Khan – रामपुर सीट पर है सपा का दबदबा
आपकी जानकारी के लिए बता दें रामपुर सीट पर सपा का हमेशा से दबदबा रहा है! रामपुर को आजम खान की गढ़ वी कहा जाता है! आजम खान लगातार रामपुर से 9 बार सांसद रह चुके है! लेकिन मुलायम सिंह के ऐलान के बाद रामपुर में धारा 144 लागू हो गई है जो कि 2 अक्टूबर तक रहेगी! आपको बता दें आज मुलायम सिंह यादव शाम 4:00 बजे रायपुर जाएंगे! लेकिन वहीं सपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाकी काम इसके बाद होगा! तो वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने भी कह दिया है कि धारा 144 लागू हो चुकी है कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं कर सकता!