Pakistani leader sang Sare Jahan Se Achcha Kumar Vishwas said: पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके एक ऐतिहासिक फैसला लिया। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 पर सुनवाई करने का फैसला किया है। भारत में, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई दिग्गजों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के फैसले का विरोध किया। दूसरी ओर, अब मोदी सरकार ने भी असम NRC की अंतिम सूची जारी कर दी है। जिसमें लगभग 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं हैं।
पाकिस्तानी नेता ने गाया ‘सारे जहां से अच्छा’
हाल ही में लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे पाकिस्तानी नेता ने अपने गीत से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
#WATCH London: Founder of Pakistan’s Muttahida Qaumi Movement (MQM) party, Altaf Hussain sings 'Saare jahan se acha Hindustan hamara.' pic.twitter.com/4IQKYnJjfB
— ANI (@ANI) August 31, 2019
मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने, सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा’ गीत गाकर भारत की तारीफ की। वह इस गीत को गाकर बहुत उत्साहित थे।
कुमार विश्वास का बड़ा बयान
पाकिस्तान के नेता ने यह गीत गाया। यहां तक कि कुमार विश्वास भी खुद को संयमित नहीं कर सके। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “इमरान खान, स्वीट ड्रीम।”
Sweet Dreams @ImranKhanPTI 😂😂😂😍🇮🇳👍 https://t.co/SWHK5B2ymg
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 31, 2019
यह स्पष्ट है कि पाकिस्तानी नेता के इस कृत्य से इमरान खान बहुत निराश होंगे। जिसके साथ कुमार विश्वास ने भी मज़ाक में इमरान खान से ऐसी बात कही थी।